All Bank Balance Enquiry Number List: आपका किसी न किसी भारतीय बैंक में अपना अकाउंट होगा. आपको अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए हमेशा बैंक ब्रांच में जाकर पासबुक को अपडेट करना होता है.
Contents
इस पोस्ट में हम आपको भारत के सभी बैंकों का कस्टमर केयर नंबर देने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप उस टोल फ्री नंबर पर एक मिस कॉल देकर अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं.
आपकी सुविधा के लिए हम इस पोस्ट में भारत के टॉप बैंकों के हेल्प लाइन नंबर दे रहे हैं जिनका उपयोग करके आप घर बैठे अपने रजिस्टर मोबाइल से मिस कॉल देकर अपने अकाउंट का बैलेंस पता कर सकते हैं.
इस डिजिटल युग में सबकुछ आसान हो गया है पहले आपको अपने बैंक बैलेंस को जानने के लिए बैंक ब्रांच में जाकर पता करना होता था ऊपर से लाइन में खड़ा होना पड़ता था.
लेकिन अब बैंकों द्वारा मोबाइल नंबर से मिस कॉल देकर आप आसानी से घर बैठे ही अपने बैंक खाते का बैलेंस जान सकते हैं.
बहुत से लोगों को अभी भी पता नहीं है की अपने bank account का balance check करने के लिए किस नंबर में miss call करें.
इस समस्या को दूर करने के लिए आपको हम India के टॉप बैंक के Miss call balance enquiry number डिटेल्स दे रहें हैं.
All Indian Banks Account Balance Check Helpline Number
NAME of Indian BANKS | Account Balance Check Missed Call Number |
---|---|
Axis Bank | 18004195959 |
Andhra Bank | 09223011300 |
Allahabad Bank | 09224150150 |
Bank Of Baroda | 09223011311 |
Bharatiya Mahila Bank | 09212438888 |
Dhanlaxmi Bank | 08067747700 |
IDBI Bank | 18008431122 |
Kotak Mahindra Bank | 18002740110 |
Syndicate Bank | 09664552255 |
Punjab National Bank | 18001802222 |
ICICI Bank | 02230256767 |
HDFC Bank | 18002703333 |
Bank Of India | 09015135135 |
Canara Bank | 09015483483 |
Central Bank Of India | 09222250000 |
Karnataka Bank | 18004251445 |
Indian Bank | 09289592895 |
State Bank Of India | 1800112211 |
Union Bank Of India | 09223008586 |
UCO Bank | 09278792787 |
Vijaya Bank | 18002665555 |
Yes Bank | 09223920000 |
Karur Vysya Bank | 09266292666 |
Federal Bank | 08431900900 |
Indian Overseas Bank | 04442220004 |
South Indian Bank | 09223008488 |
Saraswat Bank | 09223040000 |
Corporation Bank | 09268892688 |
Punjab Sind Bank | 1800221908 |
State Bank Of Hyderabad | 09223766666 |
State Bank Of Patiala | 09223766666 |
State Bank Of Travancore | 09223766666 |
State Bank Of Mysore | 09223766666 |
State Bank Of Bikaner And Jaipur | 09223766666 |
United Bank Of India | 18001802223 |
Dena Bank | 09289356677 |
Bandhan Bank | 18002588181 |
RBL Bank | 18004190610 |
DCB Bank | 07506660011 |
Catholic Syrian Bank | 09895923000 |
Kerala Gramin Bank | 9015800400 |
Tamilnad Mercantile Bank Limited | 09211937373 |
Citibank | 09880752484 |
Deutsche Bank | 18602666601 |
bank of Maharashtra | 18002334526 |
All Bank Balance Enquiry Number List सभी भारतीय बैंकों का Account बैलेंस चेक करने का नंबर
इस पोस्ट में हम बैलेंस इन्क्वारी के लिए नंबर प्रोवाइड करने के लिए बहुत ही सावधानी बरती है ताकि आपको बैंक का सही नंबर मिल सकते है और आपका काम हो जाये. यहाँ पर सबसे ध्यान देने वाली बात है की आप Bank balance enquiry के लिए आपका मोबाइल नंबर अपने बैंक में रजिस्टर होना जरुरी है यदि नहीं है तो करवा लें तभी आप Miss call balance enquiry कर सकते हैं.
Andhra Bank (आन्ध्रा बैंक)
आंध्र बैंक के लिए बैलेंस इन्क्वारी नंबर 09223011300 है आपको बस अपने Andhra Bank में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर पर मिस कॉल देना है आपको मेसेज के द्वारा बैंक बैलेंस बता दिया जायेगा.
Allahabad Bank (अलाहाबाद बैंक)
अलाहाबाद बैंक में यदि आपका अकाउंट है तो आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09224150150 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना है. थोड़ी देर के बाद आपको SMS के जरिये खाते का बैलेंस बता दिया जायेगा.
Axis Bank (एक्सिस बैंक)
आपका अकाउंट एक्सिस बैंक में है तो Axis Bank Balance Enquiry number 18004195959 है. इस टोल फ्री नंबर में miss call करने के कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर SMS के जरिये आपके बैंक अकाउंट की सारी डिटेल्स भेज दिया जायेगा. साथ ही यदि आप Axis Bank का Mini Statement पता करने के लिए 18004196868 helpline नंबर पर कॉल करना होगा.
Bandhan Bank (बंधन बैंक)
आपमें से किसी भी व्यक्ति का अकाउंट बंधन बैंक में है तो इसके लिए बैलेंस चेक करके लिए 18002588181 टोल फ्री नंबर पर कॉल करना है. आपको अपने मोबाइल में कुछ देर के बाद बैलेंस पता चल जायेगा.
Bank Of Baroda (बैंक ऑफ़ बरोदा)
जैसा की आपको पता है बैंक ऑफ़ बरौदा भारत का काफी पोपुलर बैंक में से एक है. यदि आपका खाता इस बैंक में है और उसका बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप 09223011311 पर miss call कर सकते हैं. थोड़ी देर में आपको sms के द्वारा बैंक अकाउंट डिटेल्स भेज दी जाएगी.
Bank Of India (बैंक ऑफ़ इंडिया)
बैंक ऑफ़ इंडिया के किसी भी ब्रांच में आपका अकाउंट है और आप बैंक बैलेंस इन्क्वारी करना चाहते हैं की उसके लिए आप 09015135135 पर मिस कॉल करें. आपको आके बैंक खाते का बैलेंस मैसेज के जरिये भेज दी जाएगी.
Bharatiya Mahila Bank (भारतीय महिला बैंक)
इस बैंक में भी आपको वो ही तरीका है अपनाना है, अपने बैंक एकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए 09212438888 पर मिस कॉल करना है.
Canara Bank (केनरा बैंक)
यदि आप केनरा बैंक में खाता खुलवाए हैं तो केनरा बैंक का balance enquiry नंबर 09015483483 है. अपनी last 5 transactions या Mini Statement की जानकारी के लिए 09015613613 पर कॉल कर सकते हैं.
Central Bank (सेंट्रल बैंक)
सेंट्रल बैंक में यदि आपका अकाउंट है तो आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09222250000 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना है. थोड़ी देर के बाद आपको SMS के जरिये खाते का बैलेंस बता दिया जायेगा.
Dena Bank (देना बैंक)
देना बैंक में अपना बैंक बैलेंस चेक करने के लिए 09289356677 नंबर पर कॉल करें और साथ ही यदि आप Dena Bank mini statement check करने के लिए 09278656677 पर कॉल कर सकते हैं.
Dhanlaxmi Bank (धनलक्ष्मी बैंक)
धनलक्ष्मी बैंक के लिए आप 09212438888 नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको इस नंबर पर मिस कॉल कर होगा. थोड़ी देर के बाद आपको SMS के जरिये खाते का बैलेंस बता दिया जायेगा.
ICICI Bank (आईसीआईसीआई बैंक)
भारत का सबसे ज्यादा फेमस बैंकों में से एक ICICI Bank का अकाउंट बैलेंस पता करने के लिए आप 02230256767 नंबर पर कॉल करना होगा. आपको आके बैंक खाते का बैलेंस मैसेज के जरिये भेज दी जाएगी.
IDBI Bank (आईडीबीआई बैंक)
आईडीबीआई बैंक एकाउंट की डिटेल चेक करने के लिए 18008431122 इस नंबर पर मिस कॉल करे तथा Mini statement के लिए 18008431133 पर कॉल करें. आपको तुरंत ही अपने रजिस्टर मोबाइल में एक sms के जरिये अकाउंट डिटेल्स की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
Indian Bank (इंडियन बैंक)
यदि आपका खाता इंडियन बैंक में है और आप अपने खाता का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो आप 09289592895 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
HDFC Bank (एचडीएफसी बैंक)
एचडीएफसी बैंक के किसी भी ब्रांच में आपका अकाउंट है और आप बैंक बैलेंस इन्क्वारी करना चाहते हैं की उसके लिए आप 18002703333 पर मिस कॉल करें. आपको आके बैंक खाते का बैलेंस मैसेज के जरिये भेज दी जाएगी.
Kotak Mahindra Bank (कोटक महिंद्रा बैंक)
यदि आप अपना कोटक महिंद्रा बैंक का अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं और इसकी डिटेल्स अपने मोबाइल में मैसेज के द्वारा पाना चाहते हैं तो आप 18002740110 नंबर पर मिस कॉल करें.
RBL Bank (आरबीएल बैंक)
RBL Bank के लिए आप 18004190610 नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं आपको इस नंबर पर मिस कॉल कर होगा. थोड़ी देर के बाद आपको SMS के जरिये खाते का बैलेंस बता दिया जायेगा.
State Bank of India (स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया)
SBI बैंक में अपना अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आप 18001122111 या 18004253800 नंबर पर अपने रजिस्टर मोबाइल से कॉल करें. यदि ऊपर दिए गए नंबर में दिक्कत हो रही है तो आप 09223766666 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. SBI Mini statement के लिए आप 09223866666 नंबर पर कॉल कर सकते हैं.
South Indian Bank (साउथ इंडियन बैंक)
साउथ इंडियन बैंक का अकाउंट की शेष राशि जानने के लिए आपको 09223008488 पर कॉल करना है जो की साउथ इंडियन बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को प्रदान किया गया है.
Syndicate Bank (सिंडिकेट बैंक)
सिंडिकेट बैंक से अपने खाते का शेष राशि जानने के लिए आप 09664552255 या 08067006979 पर मिस कॉल कर सकते हैं.
Panjab National Bank (पंजाब नेशनल बैंक )
आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक में है तो PNB Bank Balance Enquiry number 18001802222 और 01202490000 है. इन दोनों टोल फ्री नंबर में miss call करने के कुछ देर बाद आपके मोबाइल पर SMS के जरिये आपके बैंक अकाउंट की सारी डिटेल्स भेज दिया जायेगा.
Union Bank Of India (यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया)
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए अपना Bank balance enquiry नंबर जारी किया है. आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 09223008586 पर miss call कर सकते हैं.
UCO Bank (यूको बैंक)
UCO Bank यानि United Commercial Bank में आप अपना खाता खुलवाए हैं तो इसमें अपना बैलेंस चेक करने के लिए आप 09278792787 नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
United Bank of India (यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया)
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के बैंक एकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने मोबाइल से यह USSD कोड Dial करना है। 9963# या *99#
यह कोड सभी मोबाइल में काम करता है। बस आपको बैंक रजिस्टर नंबर से ही यह कोड डायल करना है.
Vijya Bank (विजया बैंक)
यदि आप अपना विजया बैंक का अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं और इसकी डिटेल्स अपने मोबाइल में मैसेज के द्वारा पाना चाहते हैं तो आप 18002665555 नंबर पर मिस कॉल करें.
Yes Bank (यस बैंक)
यस बैंक के किसी भी ब्रांच में आपका अकाउंट है और आप बैंक बैलेंस इन्क्वारी करना चाहते हैं की उसके लिए आप 09223920000 पर मिस कॉल करें. खाते का बैलेंस मैसेज के जरिये भेज दी जाएगी.
How to Pay from PhonePe Wallet
Request Letter for the Wrong Transaction
Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare
Canara Bank Balance Check Number
Cif Number Central Bank of India
Airtel Money Bank Retailer Commission