AIS for Taxpayers App Download: Know how to use it

डिजिटल इंडिया पुरे भारत में काफी जोरों शोरों से चल रहा है, और इसी कड़ी में अधिकांश सरकारी विभाग इस पर काम कर रहे हैं। हाल ही में भारत की आयकर विभाग ने एक नए स्मार्टफोन एप्लिकेशन AIS for Taxpayers को लॉन्च किया है।

AIS for Taxpayers App Download

ये एप्लिकेशन टैक्सपेयर्स को उनके टैक्सपेयर इंफॉर्मेशन समरी (TIS) और एनुअल इंफॉर्मेशन समरी (AIS) से पूरी जानकारी दिखाएंगे। एआईएस एप्लीकेशन कई सारी सोर्स से कलेक्ट की जानकारी को दिखाता है।

आप एक एप्लीकेशन है जिसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से अपने एंड्राइड और आईओएस डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा, उपयोगकर्ता आईएसएस आवेदन से विदेशी प्रेषण और जीएसटी डेटा जैसे जानकारी को भी देख सकते हैं। यूजर्स आईएसएस एप्लीकेशन में दी गई जानकारी के बारे में फीडबैक भी दे सकते हैं।

एआईएस फॉर टैक्सपेयर्स एप्लिकेशन के कुछ खास फीचर हैं जैसे कि ये यूजर्स को अपना विवरण स्मार्टफोन स्क्रीन पर देखने की अनुमति देता है, करदाताओं की जानकारी (TIS) और वार्षिक सूचना विवरण (AIS) का एक्सेस देता है, गतिविधियों की सूची को देखने की अनुमति देता है एआईएस आधारित जानकारी को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करने की सुविधा देता है और एप्लिकेशन के चैटबॉट से खास सवाल के जवाब देने की सुविधा देता है।

AIS for Taxpayers App Download

यदि आप एआईएस फॉर टैक्सपेयर्स एप्लिकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप अपने मोबाइल पर आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।

AIS for Taxpayers App

Step 1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में google play store खोलें।

Step 2: गूगल प्ले स्टोर सर्च बार में AIS for Taxpayers टाइप करें।

Step 3: आपके स्क्रीन पर आपको एआईएस फॉर टैक्सपेयर्स एप्लिकेशन दिखाई देगा।

Step 4: आपको सामने Install बटन दिखाई देगा उसपर क्लिक करें.

इस तरह से आप अपने मोबाइल पर इस एप को इनस्टॉल कर सकते हैं. इसके अलावे आप iPhone के लिए भी ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर सकते हैं और Apple App Store से डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं.

AIS for taxpayers एप्लीकेशन का प्रयोग कैसे करें?

अपनी आवश्यकता के हिसाब से Google Play Store या Apple App Store से AIS फॉर टैक्सपेयर्स एप्लिकेशन डाउनलोड करें।
अब AIS for taxpayers ऐप को ओपन करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
दिए गए ख़ाली स्थान में अपना पैन नंबर एंटर करें और फिर जारी रखें बटन पर क्लिक करें।
उसके बाद, आपके पंजीकृत स्मार्टफोन नंबर और ईमेल पते पर ओटीपी प्राप्त होगा।
ओटीपी एंटर करें और फिर वेरिफाई बटन पर क्लिक करें।
अब आपको सत्यापन के बाद मोबाइल एप्लिकेशन में जाने के लिए एक 4 अंकों का एम-पिन सेट करना होगा।

ChatGPT App for Android
CSC IDBI Bank Bc Commission
Standard Chartered Bank RTGS/NEFT Form Pdf Download
Airtel Payment Bank CSP Commission List
Paynearby Commission List
Paynearby App Download
Paynearby Micro ATM Commission Chart
How to change Address in SBI Account
Bank of Baroda Account Number Digits
Bank Merger List in India
Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare
HDFC Credit Card Payment IFSC Code