Airtel Payments Bank Fixed Deposit

इस पोस्ट में हम आपको Airtel Payments Bank Fixed Deposit के बारे डिटेल्स में जानकारी देंगे.

Airtel Payments Bank Fixed Deposit

साथ ही Airtel Payments Bank Fixed Deposit interest rate क्या है, इसमें खाता कौन खोल सकता है, एयरटेल पेमेंट्स बैंक FD का duration क्या है.

Airtel Payments Bank Fixed Deposit क्या है?

एयरटेल ने IndusInd Bank के साथ पार्टनरशिप करके FD करने का फैसिलिटी दिया है. इसमें कस्टमर को कई सारी सुविधाएँ दी हैं जो की बाकि बैंक Fixed Deposit देते हैं.

Airtel Payments Bank FD का Interest रेट क्या है?

आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की एयरटेल पेमेंट्स बैंक FD में इंटरेस्ट रेट कितना है. आपकी सुविधा के लिए हमें इंटरेस्ट का चार्ट प्रदान किया है.

जानकारी के लिए बता दें की एयरटेल पेमेंट्स बैंक के बचत खाते के ग्राहक को 6.5% प्रति वर्ष तक की ब्याज दर मिलेगी और वरिष्ठ नागरिकों को सभी सावधि जमा पर अतिरिक्त 0.5% मिलेगा.

Airtel Payments Bank FD Interest Chart

Airtel Payments Bank FD Interest Chart

Airtel Payments Bank FD कौन करा सकता है?

आपको बता दें की जिस व्यक्ति ने Airtel Payments Bank में पहले से ही सेविंग अकाउंट खुलवा रखा है वो ही Fixed Deposit करा सकता है. जिसके पास सेविंग अकाउंट का खाता नहीं वो नया खाता खुलवा कर Airtel Payments Bank FD करा सकता है.

Airtel Payments Bank FD

Airtel Payments Bank FD का टाइम पीरियड क्या है?

इस फिक्स्ड डिपाजिट में आप 1 साल से लेकर 3 साल तक का fd करा सकते हैं. ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से परिपक्वता तिथि से पहले एक एफडी को भंग कर सकते हैं, और समय से पहले निकासी पर कोई जुर्माना या प्रसंस्करण शुल्क नहीं लिया जाएगा.

Airtel Payments Bank में FD कितने तक का कर सकते हैं?

एयरटेल थैंक्स ऐप पर ग्राहक 500 रुपये से लेकर 190,000 रुपये तक की एफडी खोल सकता है.

Airtel Payments Bank में FD कैसे करें?

सबसे पहले आप Airtel Thanks एप पर जायेंगे.
और Fixed Deposit के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Airtel Payments Bank FD


अब आप Investment amount में अपना पैसा इंटर करें.
अब आप टाइम पीरियड सेलेक्ट करें.
इसके बाद आप अपना ईमेल आईडी इंटर करें.
अंत में Continue बटन क्लिक करें.

Airtel Payments Bank FD में Tax बेनिफिट्स

आपको बता दें की एयरटेल पेमेंट्स बैंक FD में कोई टैक्स बेनिफिट्स नहीं दिया जायेगा.


Airtel Payments Bank ATM Card Online Order Kaise Kare
Airtel Ka Number Kaise Nikale
Mobile Tower Kaise Hataye
How to Activate eSIM in Hindi
Hybrid Sim Slot Kya Hai?
Airtel SMS Center Number
Airtel HITS HD Channel
VI Ka Balance Kaise Check Kare



Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.