Mitra App क्या है

इस पोस्ट में हम आपको Mitra app यानि Airtel Mitra App के बारे में पूरी जानकारी देंगे. इससे जुडी सारे सवालों के जबाब मिल जायेंगे.

Mitra app

Mitra App या Airtel Mitra क्या है

इस एप को एयरटेल कंपनी ने बनाया है इसे बनाने का मकसद ये है की एयरटेल के जितने भी रिटेलर हैं उनकी सुविधा के लिए बनाया गया है. इसका इस्तेमाल वो कस्टमर का मोबाइल रिचार्ज करने, सिम एक्टिवेशन करने के लिए करते हैं इसके अलावे Sim Swap, Mnp सिम एक्टिवेशन जैसे कामो के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

इस एप में 3 तरह के ऑप्शन दिए गए है पहला है Airtel Mitra, दूसरा है Airtel Payment Bank और तीसरा है Entertainment इसे जुड़े हए सारे काम कर सकते हैं.

Mitra Offerings:

लाइव बैलेंस और एक नोटिफिकेशन जब बैलेंस न्यूनतम राशि से कम हो जाता है
न केवल 1 राज्य बल्कि भारत के सभी राज्यों के फुल टॉक टाइम, टॉप अप, डेली पैक, एसएमएस, इंटरनेट पैक और रोमिंग पैक के टैरिफ प्लान देखें।
LAPU पर पिछले 20 दिन का लेनदेन के लाइव अपडेट (ग्राहक को खुदरा विक्रेता)
LAPU लेनदेन के 72 घंटे तक के लिए खोज कार्यक्षमता
गलत रिचार्ज रिवर्सल अनुरोध उठाएं और अनुरोध के 15 मिनट के भीतर इसे उलट दें.
LAPU को FSE से 72 घंटे तक खरीदा गया
वास्तविक समय में LAPU से प्राप्त सभी कमीशन और मासिक बैकएंड कमीशन का ट्रैक रखें
खुदरा विक्रेता द्वारा शुरू किए गए ग्राहक सक्रियण की स्थिति का पता लगाएं
ऐप के माध्यम से LAPU MPIN रीसेट करें
एक बटन के स्पर्श पर FSE service स्तरों पर प्रश्न/शिकायत भेजें

Airtel Mitra या Mitra App Download

यह एप सभी प्रकार के एंड्राइड डिवाइस के लिए प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.

Mitra App Download

इस एप को डाउनलोड करने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड होने के बाद इसे अपने मोबाइल पर इनस्टॉल करें और इस एप के यूनिक फीचर का आनन्द उठायें.

Airtel Mitra App Details

Updated: 23 June 2021
Size:51M
Installs: 10,000,000+
Current Version: 3.29
Requires Android: 4.1 and up

Airtel Mitra Registration

यदि आप Mitra App में registration करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने निकट के एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर (Airtel Distributor) से पर्सनल मिलना होगा. एयरटेल डिस्ट्रीब्यूटर आपको एक एयरटेल का Lapu Sim देगा साथ ही आपको उसी सिम पर मित्रा एप का अकाउंट बना के देगा. उसके बाद आप अपने Airtel Mitra App के अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Airtel Mitra App फीचर्स डिटेल्स

Digital Acquisition Prepaid – Mitra app के इस आप्शन के द्वारा आप एयरटेल के ने सिम का mnp activation कर सकते है.

Insurance – इस फीचर से आप कस्टमर के नंबर पर Insurance रिचार्ज कर सकते है जिसका दो रिचार्ज प्लान आता है 279 और 379 रुपये का जिसमे जीवन बीमा सर्विस (Life Insurance service) दिया जाता है.

Recharge – एप में ये ऑप्शन दिया गया है जिसके द्वारा आप किसी भी कस्टमर का मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं इसके तहत आपको एयरटेल की तरफ से 6% का इंस्टेंट कमिशन मिल जाता है. रिचार्ज का प्रोसेस इस तरह से किया जाता है पहले आपको कस्टमर का मोबाइल नंबर दर्ज करना है उसके बाद रिचार्ज राशि डालें और फिर अपना MPIN डालकर प्रोसेस करें.

International Roaming – यदि कोई कस्टमर विदेश यात्रा पर जा रहा है और वो इंटरनेशनल रोमिंग पैक डलवाना चाहते है तो आपको इस ऑप्शन से उनका रिचार्ज कर सकते हैं.

My Transcations – यदि आपने कोई रिचार्ज इस एप के द्वारा किया है और उसकी डिटेल्स देखना चाहते हैं कि रिचार्ज हुआ या नही तो आप यहाँ से देख सकते है.

My Activations – Mitra App के द्वारा आप ने कोई सिम एक्टिवेशन किया है उसके बारे में डिटेल्स देखना चाहिए हैं तो आप इस ऑप्शन से आसानी से देख सकते हैं.

My Income – माय इनकम के ऑप्शन से आपने कितना कमाया है उसका पूरी जानकारी देख सकते हैं की आपको कितना कमीशन पूरे महीने में मिला है.

My Product – आप किसी भी Recharge Plan के बारे में जानकारीचाहते हैं तो आप यहाँ से हर प्लान के बारे में काफी डिटेल्स में जानकारी ले सकते है.

mPin Change / Reset – कई बार हम अपने mpin को बदलना चाहते है या फिर हम अपने mpinको भूल जाते है तो इस ऑप्शन की मदद से हम आसानी से mpin Change तथा Reset कर सकते है.