Airtel Missed Call Alert सर्विस एक्टिव कैसे करें?

Airtel Missed Call Alert

आज के समय में एयरटेल अपने ग्राहकों को कई सारी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहा है और इसकी वजह से सबसे ज्यादा एयरटेल नेटवर्क से लोग जुड़ते जा रहे हैं.

Airtel Missed Call Alert अलर्ट सेवा भी इसी में से के है जिसके इस्तेमाल से आप जब नेटवर्क एरिया से बहार रहेंगे तो और फिर से जब नेटवर्क में आ जायेंगे तो आपको एयरटेल की तरफ से मैसेज आएगा की कोई आपको missed कॉल किया था.

इस पोस्ट में हम आपको Airtel में Missed Call Alert को Active और DeActive कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताएँगे. इसके अलावे भी इसके बारे में और भी जानकारी देंगे जिसे आपको पता चल जायेगा की मिस कॉल अलर्ट क्या होता है और इस एयरटेल सर्विस से आपको क्या लाभ होगा.

Airtel Missed Call Alert को Active कैसे करे

आपको बता दें की एयरटेल मिस कॉल सर्विस को एक्टिव और Deactive करने के लिए आपके पास दो तरीके मौजूद हैं. आइये आपको दोनों तरीकों के बारे में बताते हैं.

Airtel Missed Call Alert Service Active Toll-Free number – 59500

यदि आप मिस कॉल अलर्ट सेवा को शुरू करना चाहते हैं तो आप अपने एयरटेल नंबर से टोल फ्री नंबर 59500 डायल करें उसके बाद बताये जा रहे निर्देश का पालन करें. जैसे ही आप बताये गए निर्देशों का पालन करते हैं उसके कुछ देर बाद आपके नंबर पर मिस कॉल अलर्ट देवा शुरू हो जायेगा.

Airtel Missed Call Alert Service Active USSD Code – 321800#

एयरटेल नंबर पर मिस कॉल अलर्ट की शुरुआत करने के लिए आपको अपने मोबाइल के डायल पेड पर USSD कोड 321800# टाइप करना है और प्रोसेस कर देना है.

Airtel Missed Call Alert

आपके स्क्रीन पर के निर्देश पेज खुलेगा जिसमें आप बताये गए नंबर को इंटर करके आगे बढ़ना है. इस निर्देश का अंत तक पालन करने उसके बाद आपके एयरटेल नंबर पर मिस कॉल अलर्ट एक्टिव हो जाएगी.

Airtel Missed Call Alert को Deactivate कैसे करे

यदि आप इस सेवा को बंद करना चाहते हैं तो उसके लिए एयरटेल कंपनी ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया है जिसको आप डायल करके बताये गए निर्देशों का पालन करें. आपका सर्विस बंद कर दिया जायेगा.

हमने जो ऊपर इस सर्विस को एक्टिव करने के लिए 59500 नंबर बताया है आप इसी नंबर को सर्विस Deactive करने के लिए भी कर सकते हैं साथ ही USSD कोड 321800# का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

बस आपको ये दोनों नंबर को डायल करके निर्देशों का पालन करना होगा. वहां पर एयरटेल मिस कॉल अलर्ट सर्विस Deactive करने का ऑप्शन को चुने आपका सर्विस बंद कर दिया जायेगा.

Airtel Missed Call Alert क्या है?

एयरटेल का एक बहुत ही हेल्पफुल सर्विस है इस Missed call alert सर्विस को यदि आप अपने मोबाइल नंबर पर एक्टिव करते हैं तो जब भी आपका मोबाइल बंद रहेगा या किसी ऐसे जगह पर हैं जहाँ पर नेटवर्क नहीं है ऐसे में आपके मोबाइल नंबर पर कॉल नहीं लगेगा ये बाद तो जाहिर है.

लेकिन मजेदार बात यह है की मिस कॉल अलर्ट सेवा के एक्टिव होने के कारण आपका नंबर जैसे ही नेटवर्क में आता है तो एयरटेल कंपनी के द्वारा आपको एक मैसेज भेजा जायेगा की जब आपका मोबाइल बंद था या नेटवर्क से बाहर था तक किसी नंबर से फोन आया था साथ ही किसना बजे आया था वो सारी डिटेल्स आपको बता दिया जायेगा.

क्या एयरटेल मिस्ड कॉल अलर्ट फ्री है?

एयरटेल मिस्ड कॉल अलर्ट सेवा पहले 30 दिनों के लिए फ्री है. एक बार जब ये 30 दिनों की अवधि समाप्त हो जाती है, तो आपको इस सेवा को अपने एयरटेल नंबर पर जारी रखने के लिए प्रति महिना 30 रुपये भुगतान करना होगा.

मिस्ड कॉल अलर्ट इतना महत्वपूर्ण क्यों है?

ये सर्विस तब बहुत ही काम आती है जब आप किसी ऐसे जगह होते हैं जहाँ पर मोबाइल में नेटवर्क नहीं आता है. जब आपका फोन स्विच ऑफ हो जाता है तो वहां पर यह सर्विस बहुत काम आती है. किसी व्यक्ति के साथ बात कर रहे हैं तो ऐसे में किसी अन्य नंबर से अगर आपको कॉल आती है तो यह सर्विस काम करती है.

आप ने इस पोस्ट में एयरटेल मिस कॉल अलर्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की साथ ही आपको बता दें की जब आपका मोबाइल स्विच ऑफ होता है तभी काम आती है और कहीं ऐसे जगह पहुचे हैं जहाँ पर नेटवर्क बिलकुल नहीं होता है.

यदि आपके पास बहुत ही महत्वपूर्ण कॉल आते हैं तो ये सर्विस को एक्टिव कर लेना चाहिए ताकि आप किसी भी importent कॉल को मिस न करें.

FAQ for Airtel Missed Call Alert Service

Airtel missed call alert charges कितना है?

यह सेवा 30 दिनों के लिए मुफ्त है जब कोई ग्राहक पहली बार इस सेवा को सक्रिय करता है, उसके बाद एयरटेल 30 रूपया मासिक के आधार का शुल्क लेता है.

Airtel missed call alert सर्विस क्या है?

मिस्ड कॉल अलर्ट एक लीड जनरेशन वैल्यू एडेड सेवा है जो मोबाइल ऑपरेटरों को कॉल लॉग और नोटिफिकेशन सिस्टम का उपयोग करने के लिए ग्राहकों को एक आसान कॉल लॉग और नोटिफिकेशन सिस्टम से लैस करने की अनुमति देता है, जब आप का मोबाइल नेटवर्थीक से बाहर रहता है या मोबाइल डिवाइस स्विच-ऑफ रहता है उस समय यह सर्विस काम करता है.

Khoye Huye Airtel SIM Ko Band Kaise Kare
Airtel SMS Center Number
Airtel XStream for PC
Airtel Call Details कैसे निकालें?
Airtel DTH Update Mobile Number
Airtel Money Bank Retailer Commission
Airtel DTH Balance Check
Airtel Data Balance Check