क्या आप अपने Airtel सिम का नंबर निकालना चाहते हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको Airtel ka number kaise nikale इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

Airtel Ka Number Kaise Nikale | Airtel का नंबर निकालने का पहला तरीका
किसी भी कंपनी के सिम का नंबर पता करने के लिए सबसे आसान तरीका है की अपने एयरटेल सिम से अपने दोस्त के मोबाइल नंबर कॉल करें इसे तुरंत ही आपका नंबर आपके दोस्त के मोबाइल में डिस्प्ले हो जायेगा वहां से अपना नंबर कहीं लिख कर रख सकते हैं.
इसके लिए आपके एयरटेल सिम में बैलेंस होना चाहिए तभी आप किसी दुसरे नंबर पर कॉल कर सकते हैं अन्यथा नहीं यदि आपके सिम में बैलेंस नहीं है तो आप एयरटेल सिम का नंबर जानने के लिए USSD Code का सहारा ले सकते हैं.
USSD Code के द्वारा आप बहुत सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे बैलेंस की जानकारी, नेट बैलेंस, वैलिडिटी डेट इत्यादि इसके अलावे आप यूएसएसडी कोड के द्वारा किसी सिम सर्विस को एक्टिव या डीएक्टिव कर सकते हैं.
लेकिन इस पोस्ट में हम एयरटेल सिम का नंबर कैसे निकाले इसके बारे में बात कर रहे हैं तो आइये जानते हैं की एयरटेल नंबर जानने के लिए कौन से USSD Code का उपयोग किया जाता हैं.
Airtel सिम का नंबर USSD Code द्वारा कैसे निकालें
यहाँ पर आपको एयरटेल नंबर चेक करने के कई सारे USSD Code दिए गए हैं ये सभी यूएसएसडी कोड प्रत्येक राज्यों के लिए भिन्न होगा. आप जिस भी राज्य के एयरटेल यूजर हैं नीचे दिए गए यूएसएसडी कोड को एक एक करे इस्तेमाल करके दे सकते हैं. इसे आपको अपना एयरटेल नंबर को जानने में मदद मिलेगी.
1 | *1# |
2 | *282# |
3 | *121*9# |
4 | *140*1# |
5 | *141*123# |
6 | *140*1600# |
7 | *400*2*1*10# |
8 | *121*1# |
Airtel सिम का नंबर स्मार्टफोन द्वारा कैसे निकालें
सबसे पहले एयरटेल सिम का नंबर जानने के लिए मोबाइल के Settings ऑप्शन में जाएँ.
उसके बाद About Phone के ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब आपको Status ऑप्शन में जाना है.
इसके बाद आप Sim Status में जाये. थोड़ा नीचे खिसकाएँ आपको अपना एयरटेल नंबर दिखाई देगा.
इस तरह से आप अपने एयरटेल सिम का नंबर आसन तरीके से निकाल सकते हैं. यदि ऊपर बताये गए सारे तरीकों से भी अपना एयरटेल सिम नंबर नहीं जान पाते हैं तो आप एयरटेल कस्टमर केयर के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए आप अपने अपने मोबाइल से 121 या 198 नंबर पर कॉल करें.