Airtel DTH Update Mobile Number – एयरटेल Dth में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

Airtel DTH Update Mobile Number – Airtel Dth में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

इस पोस्ट में हम आपको Airtel Dth में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें? यानि की एयरटेल डीटीएच में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेंज कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

Airtel DTH Update Mobile Number

काफी सारे लोग Airtel DTH के यूजर्स हैं जो की इसके लेते समय अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर किये होंगे.

लेकिन वो नंबर कहीं खो गया है या फिर बंद हो गया है तो ऐसे में आप अपने airtel dth में रजिस्टर उस नंबर को चेंज करना चाहते हैं और आपको पता नहीं है कैसे नंबर चेंज करते हैं.

आप परेशान हो गए होंगे लेकिन अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है आप बिलकुल आसान तरीके से अपना नया मोबाइल नंबर को घर बैठे ही airtel dth में update कर सकते हैं.

आप को पता ही होगा की हम ऐसे ही आपके समस्याओं से जुड़ी पोस्ट डालते रहते हैं जैसे की हमने आपको बताया था रेलवे रिजर्वेशन form कैसे भरें इसके बारे पढ़ सकते हैं.

इसके अलावे हमने आपको बताया है की कैसे आप irctc अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं How to delete irctc account इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं.

Airtel Dth में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें ?

हमने आपकी सुविधा के लिए नीचे इसके बारे में step by step समझया है ताकि आपको कोई परेशानी न हो बस आप नीचे दिए गए steps को ध्यान से पालन करते जाएँ.

Step 1: कोई भी ब्राउज़र खोलें

आपने मोबाइल फ़ोन में कोई एक ब्राउज़र खोलें जो भी आप इन्टरनेट चलने के लिए इस्तेमाल करते हैं.

Step 2: Airtel dth mobile number change सर्च करें

अब आप सर्च बॉक्स में आप airtel dth mobile number change टाइप करें. सबसे पहला रिजल्ट आएगा उसपर क्लिक करें.

या फिर यहां पर हमने लिंक दिया है उसे भी आप डायरेक्ट उस पेज पर पहुच जाएँगे.

Step 3: Customer ID डालें

जैसे ही आप ऊपर के लिंक पर क्लिक कटे हैं तो आप airtel dth के ऑफिसियल पेज पर पहुच जायेंगे.

Airtel DTH Update Mobile Number

आपको थोड़ा नीचे पेज को स्क्रोल करना है वहां आपका airtel dth का कस्टमर आईडी डालना है और enter करके आगे बढ़ें.

Step 4: Change your registered mobile number पर क्लिक करने

अब आपके सामने नए पेज पर आपका कस्टमर आईडी और ठीक उसके नीचे आपका पुराना रजिस्टर मोबाइल नंबर दिखाई देगा.

Airtel DTH Update Mobile Number

आप उस पेज को थोड़ा स्क्रोल डाउन करेंगे तो आपको Login to Airtel account का आप्शन मिलेगा ठीक उसके नीचे आपको Change your registered mobile number का आप्शन मिलेगा ऊपर टिक कर दें.

Step 5: नया मोबाइल नंबर डालें.

Airtel DTH Update Mobile Number

अब आपको उसी पेज पर सबसे नीचे New Mobile Number लिखे आप्शन के सामने अपना नया मोबाइल नंबर डालना है.

उसके बाद आपको उसके सामने Reconfirm New Mobile Number में फिर से मोबाइल नंबर को डाल दें.

अब नीचे Change Number के बटन पर क्लिक करें.

Step 6: नंबर Verify करें.

अब आपके स्क्रीन पर अपने आप को वेरीफाई करने का पेज आएगा. जिसमें आपको अपने डिटेल्स डालने हैं.

Airtel DTH Update Mobile Number

(i) Please enter your pin code

आप इसके सामने टिक करके नीचे खाली स्थान पर अपने एरिया का पिन कोड डालें.

(ii) Please enter your last recharge amount

इसमें टिक का निशान लगाकर आपको नीचे खाली स्थान पर आपने airtel dth पर लास्ट में कितना का रिचार्ज किया था वो पैसा लिखें.

(iii) Please enter your last recharge month

उसी तरह इसमें भी टिक लगाकर आपको लास्ट रिचार्ज की महीने में किया था वो लिख दें.

उसके बाद आप नीचे Change Number के बटन पर क्लिक करें. आपका नया मोबाइल नंबर airtel dth के साथ अपडेट हो जायेगा.

तो देखा आपने कितना आसान है Airtel Dth में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को चेंज करना. इसी तरह की और भी उपयोगी जानकारी के लिए हमारे www.hintwebs.com वेबसाइट पर विजिट करते रहें. आपका बहुत बहुत धन्यवाद!


Related Post:

Khoye Huye Airtel SIM Ko Band Kaise Kare

Airtel Call Details कैसे निकालें?

Airtel SMS Center Number

Tata Sky Emergency Top Up

Airtel Data Balance Check

Airtel Missed Call Alert

Airtel DTH Balance Check

Mitra App क्या है

Airtel Thanks App Apk, Features

Airtel Customer Care Number

Airtel Balance Check Code Updated List

How to Activate Do Not Disturb Airtel Service Online

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.