इस पोस्ट में हम Airtel net balance check करने का तरीका बताएँगे, यदि आप एयरटेल यूजर हैं और अपने नंबर में उपलब्ध airtel data balance को जानना के इच्छुक हैं तो इस पोस्ट में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
Airtel Data Balance Check कैसे चेक करें
यहाँ पर हम आपको डेटा चेक करने का दो तरीका बताएँगे जो आपके लिए काफी आसान होगा .पहले तरीके में आपको USSD कोड की मदद से आप अपने एयरटेल net बैलेंस को चेक कर पाएंगे.
वहीं आप दुसरे तरीके में एयरटेल की माय एयरटेल ऐप की सहायता से अपने इन्टरनेट बैलेंस को जाँच सकते हैं.
Airtel Data Balance चेक करने का USSD कोड
एयरटेल सिम के 2G डेटा को चेक करने के लिए आपको अपने डायलर में *123*10# टाइप करके अपने net बैलेंस पता कर सकते हैं.
- Airtel Call Details कैसे निकालें?
- Airtel Missed Call Alert
- Mitra App क्या है
- Airtel Thanks App Apk, Features
- Airtel DTH Balance Check
इसी तरह से एयरटेल का 3G net balance पता करने के लिए अपने मोबाइल के डायलर में *123*11# टाइप करके अपने एयरटेल नेट डेटा का जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
साथ ही यदि आप अपने एयरटेल के 4G बैलेंस पैक को जानने के लिए *125*1541# डायल करके आसानी से पता कर सकते हैं.
My Airtel ऐप के द्वारा Data Balance चेक करने का तरीका
अपने मोबाइल पर my airtel ऐप को डाउनलोड करके इनस्टॉल करें. अपने एयरटेल नंबर को डाल के उसको वेरीफाई करें.
Step 1 अब आपको उस आप में होम पेज पर जाना है.
Step 2 उसके बाद सबसे नीचे दाएँ और more का ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 3 अब आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जिसमें से my airtel पर क्लिक करें.
Step 4 इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज आएगा जिसमें Manage Account के ऑप्शन पर क्लिक करें.
Step 5 अब आपके स्क्रीन पर आपका नंबर दिखेगा उसपर क्लिक करें.
Step 6 एक नए पेज में बहुत से ऑप्शन खुलेंगे आपको Data balance पर क्लिक करना है. आपके सामने एयरटेल का net बैलेंस दिखाई देगा.