अपने Airtel Number की Call Details कैसे निकालें?
Airtel Number की Call Details निकालने के कितने तरीके हैं
- USSD Code के माध्यम से
- SMS के द्वारा
- Online सर्विस और Software द्वारा
- Airtel की ऑफिसियल वेबसाइट से
- Airtel Thanks (My Airtel)की मदद से
- Network Provider की मदद से

Airtel Call Details – Airtel Call History कैसे निकालें
Step1: सबसे पहले आप अपने मोबाइल में मैसेज के भेजने वाले आप्शन पर जाएँ. अब आप नीचे बताये गए steps को फॉलो करके SMS भेजें.
EPREBILL<space>month name<space>EmailID
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात हैं की आप महिना का नाम बड़े अक्षरों में लिखें सारे कैरेक्टर बड़े होने चाहिए.
सारे डिटेल्स टाइप करने के बाद आप “121” नंबर पर इस मैसेज को भेज दें.
Step 2: आपके मैसेज बॉक्स में कुछ देर बाद एक SMS आएगा. जिसमें एयरटेल कॉल डिटेल्स देखने के बारे में कुछ जानकारी होगी. जैसे Month का नाम आपको ईमेल आईडी और कॉल history फाइल का password होगा.
इसके बाद आप अपने ईमेल में चेक करें आपको airtel की तरह से एक ईमेल आएगा. उस ईमेल को खोलें.
आपको Airtel History देखने के लिए एक PDF file भेजा गया हैं.
Step 3: अब आप उस PDF File को डाउनलोड करें और ओपन करें जैसे ही आप उस पीडीएफ फाइल को खोलेंगे तो आपसे password माँगा जायेगा.
अब आपको sms द्वारा मिला हुआ password उसमें सही से डाल दें और open के बटन पर क्लिक करें.
अब आपने जिस भी महीने का डिटेल्स मंगवाया था वो यानि की आपने sms करते समय जो महिना डाला था उस महीने का सारा airtel call history आपके सामने खुल जायेगा.
इस फाइल में आपके Airtel नंबर में आये हुए और भेजे गए सारे SMS और कॉल डिटेल्स देखने को मिल जाएगी.
आपको बता दें की इस तरीके का पालन करके आप किसी भी महीने का call डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं वो भी बिलकुल फ्री में तो इसी वक़्त जाएँ और इस ट्रिक को अजमा कर देखें.
USSD Code के द्वारा Airtel Call Details निकालें
ussd कोड के द्वारा आप साधारण मोबाइल फोन या स्मार्ट फोन किसी में भी अपने airtel सिम के पिछले पांच कॉल डिटेल्स देख सकते हैं.
- पहले आप कॉल आप्शन में जाकर *121# डायल करें और कॉल बटन को टेप करें.
- आपके सामने स्क्रीन पर कुछ आप्शन के साथ एक मेसेज आएगा.
- अब आप जहाँ पर My Account Info आप्शन है सामने जो नंबर लिखा होगा उसको नीचे टाइप करें और Send के बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर फिर एक Carrier Info मेसेज आएगा उसमें आपको Deductions के आप्शन के सामने जो नंबर है उसे नीचे टाइप करके Send बटन पर क्लिक करें.
- फिर से एक Carrier Info मेसेज आएगा उसमें आपको Balance Deduction Summary के सामने वाले नंबर को टाइप करके send बटन पर क्लिक करें.
अब आपको पिछले कुछ sms और call details की History देखने को मिल जाएगी.
Airtel website के द्वारा कॉल डिटेल्स कैसे प्राप्त करें.
इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ Steps को फॉलो करना है उसके बाद आप अपने Airtel नंबर का कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं.
Step 1: सबसे पहले आप Airtel की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ और प्रोफाइल पर क्लिक करें.
Step 2: इसके बाद आप मोबाइल और Password या OTP का इस्तेमाल करके अपने आईडी को खोलें.
Step 3: अब आपको Call History के आप्शन पर क्लिक करें.
Step 4: अब अपना एयरटेल मोबाइल नंबर डालें, जिस नंबर की कॉल History आपको चाहिए.
Step 5: वहां पर आपको आप्शन मिलेगा की आप पिछले तीन कॉल डिटेल्स, पिछले तीन महीने का या पिछले छह महीने या फिर all-time का कॉल रिकॉर्ड देखना चाहते हैं सेलेक्ट कर लें और Submit बटन पर क्लिक करें.
आपने जो भी आप्शन चुना होगा उसके अनुसार आपके Airtel नंबर की कॉल डिटेल्स आपको प्राप्त हो जाएगी.
Khoye Huye Airtel SIM Ko Band Kaise Kare
Airtel DTH Update Mobile Number – एयरटेल Dth में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर कैसे बदलें?
Airtel Money Bank Retailer Commission
Download GBWhatsapp APK Latest Version
Airtel Thanks App Apk, Features
Airtel Customer Care Number सभी सर्विस के लिए
Airtel Balance Check Code Updated List