Aeps Withdrawal Transaction Limit Chart

इस पोस्ट में हम आपको Aeps Withdrawal Transaction limit के बारे में पूरी जानकारी देंगे. आपको इसे विषय पर जानकारी होन आवश्यक है ताकि आप जरुरत पड़ने पर अपने लिमिट का फायदा ले सकें.

Aeps Withdrawal Transaction Limit Chart

पोस्ट को जानकारी पूर्ण बनाने के लिए All Bank Aeps withdrawal limit Chart देने वाले हैं यानि इस सुविधा से जुड़े सारे बैंक में आधार कार्ड से पैसे निकासी के लिए जो लिमिट निर्धारित की गयी है उसकी पूरी लिस्ट प्रदान करेंगे.

आइये इसे पहले संक्षेप में जान लेते हैं की आखिर Aeps Withdrawal क्या है. Aeps का फुल फॉर्म Aadhaar Enabled Payment System (AEPS) है.

आपने कई बारे आपके करीब के csc सेंटर से अपने आधार कार्ड के द्वारा पैसे निकालते देखा होगा या किसी व्यक्ति को अपने गाँव में csc एजेंट को आते देखा होगा जो आप से आधार कार्ड लेता हैं और आपके फिंगर प्रिंट लेता हैं और जितना पैसे निकालना चाहते है उतना पैसा निकालकर दे देता है.

इस सुविधा से लोगों को बैंक में जाकर पैसे निकालना नहीं पड़ता है वो अपने आस-पास या अपने घर पर ही एजेंट आपने पर पैसे निकाल सकते हैं.

ये तो आपने जान लिया की Aeps Withdrawal क्या लेकिन इस पोस्ट का टॉपिक है Aadhar Card Money (AEPS) Withdrawal Limit आखिर ये क्या है.

आपको बता दें की आपके पैसे की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ये कदम उठाया गया है की बैंक अकाउंट से लिंक आधार कार्ड से आप एक लिमिट तक ही पैसा निकाल सकते हैं.

ऐसा इसलिए किया गया है की आपके अकाउंट से लिंक किया हुआ आधार कार्ड जब आप पैसे निकलने के लिए करते हैं तो इसमें धोखाधड़ी न हो इस वजह से Aeps पैसे निकासी पर लिमिट लगा दिया गया है.

अब आप जानना चाहेंगे की किसी बैंक पर कितना लिमिट की राशी रखी गयी है आपके इसी सवाल का जबाब लेकर आयें हैं और इस पोस्ट के माध्यम से All Bank Aeps withdrawal limit कितना है उसका पूरा लिस्ट दे रहे हैं ताकि आपका जिस भी बैंक में खाता है अपना आधार कार्ड से पैसे निकालने का लिमिट जान सकें.

Aeps Withdrawal Transaction Limit Chart

इस चार्ट में आपको भारत के सभी Aeps Withdrawal सर्विस से जुड़े बैंक का नाम के साथ Daily Aeps निकासी लिमिट और monthly लिमिट को दर्शाया गया है.

Aeps Withdrawal Transaction Limit Chart

All Banks AEPS Transaction Limit List

यहाँ पर आप  AEPS Transaction की लिमिट की पूरी लिस्ट देख पाएंगे जिसमें की आधार से लिंक अकाउंट से लोग पैसे की निकासी करते हैं. आज के समय में लोग AEPS के द्वारा ही पैसे की निकासी करना पसंद करते हैं. बैंकों में जाकर पैसे निकालना काफी कम हो गया है.

Name of BankTypePer Day LimitPer Month Limit
No. of transactionsAmount of TransactionNo. of TransactionsAmount of Transactions
Andhra BankPSB10000530000
State Bank of IndiaPSB110000440000
Kerala Gramin BankRRB55000NANA
City Union BankPVT5250010050000
United Bank of IndiaPSB110000No LimitNo Limit
Uttarbanga Kshetriya Gramin BankRRB220000550000
Corporation BankPSB5No LimitNo LimitNo Limit
Uttarakhand Gramin BankRRB310000903000000
Central Bank of IndiaPSB21000010100000
Baroda Gujrat Gramin BankRRB510000550000
Pragathi Krishna Grameena BankRRB51000015100000
Bank of BarodaPSB410000440000
Baroda UP Gramin BankRRB510000550000
Baroda Rajasthan KGBRRB550000550000
Andhra Pradesh Grameena Vikas BankRRB22000060600000
South Indian BankPSB330000901500000
Axis BankPVT440000No LimitNo Limit
Andhra Pragathi Gramin BankRRB5100001010000
Yes BankPVT540000No LimitNo Limit
Fino Payment BankPVT1100001550000
ICICI BankPVT5250001525000
Karnataka Bank LimitedPVT510000150300000
AU Small Finance BankPVT2100001050000
Federal BankPVT110000440000
IDBI BankPVT2100001050000
IDFC BankPVT2100001050000
IndusInd BankPVT2100001050000
Kotak Mahindra BankPVT2100001050000
HDFC BankPVT2100001050000
Oriental Bank of CommercePVT210000525000
Airtel Payment BankPVT2100001050000
Odisha Gramya BankRRB110000NANA
Odisha Gramya BankRRB110000NANA
Punjab National BankPSB1100001050000
Punjab & Sindh BankPSB2100001050000
Allahabad BankPSB210000No LimitNo Limit
Andhra BankPSB425000No LimitNo Limit
Union BankPSB110000No LimitNo Limit
Indian BankPSB2100001050000

 

कौन सी Aeps सेवा सबसे अच्छी है?

भारत में शीर्ष 10 AEPS सेवा प्रदाता कंपनी
नोबल सॉफ्टवेयर (नोबल वेब स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड) (नंबर 1 एईपीएस सर्विस प्रोवाइडर कंपनी)

यस बैंक एप्स (Yes Bank Aeps)
एनएसडीएल भुगतान Aeps (Nsdl Payments Aeps)
फ़िनो भुगतान एप्स (Fino Payment Aeps)
Paynearby
पेटीएम एप्स (Paytm Aeps)
स्पाइस मनी (Spice Money)
रपिपे (Rapipay)

इस पोस्ट में आपने जाना की जो आप आधार कार्ड से पैसे निकालते हैं उसका आपके बैंक में हर दिन का लिमिट कितना है और साथ ही आपने देखा की monthly लिमिट कितना है. आशा करते हैं की आपको इस पोस्ट से मदद मिली होगी.

FAQ

AePS से आप अधिकतम कितनी राशि निकाल सकते हैं?

AePS से अधिकतम नकद निकासी की सीमा ₹ 10,000 प्रति लेनदेन है।

AePS नकद निकासी क्या है?

AePS एक बैंक के नेतृत्व वाला मॉडल है जो आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करके किसी भी बैंक के व्यवसाय संवाददाता के माध्यम से PoS (MicroATM) पर ऑनलाइन इंटरऑपरेबल वित्तीय समावेशन लेनदेन की अनुमति देता है।

क्या AePS सुरक्षित है?

यह उपयोगकर्ताओं को आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करके आसानी से अपने बैंक खातों तक पहुंचने में सक्षम बनाता है। AePS पूरी तरह से सुरक्षित है क्योंकि बायोमेट्रिक डेटा और आधार नंबर जमा करने की आवश्यकता होती है।

CSC Digipay Commission Chart
Paynearby Commission List
Paynearby App Download
Paynearby Micro ATM Commission Chart
UP CSC District Manager list
How to change Address in SBI Account
Bank of Baroda Account Number Digits
Bank Merger List in India
Kotak CRN Number Kaise Prapt Kare
HDFC Credit Card Payment IFSC Code
Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.