About Us!

Hintwebs.com वेबसाइट एक एजुकेशन और नॉलेज प्रदान करने वाला ब्लॉग है। जहाँ सरकारी योजना, बैंक की जानकारी, स्टॉक मार्केट, लोन, फाइनेंस आदि से जुड़ी पोस्ट की जाती हैं। इस वेबसाइट का उद्देश्य है लोगों की समस्याओं का हल करना और उन तक विश्वसनीय जानकारीयां पहुँचाना, जिससे उन्हें मदद मिल सके और किसी भी प्रकार का फ्रोड और उनका समय बर्बाद न हो.

Hintwebs.com Blog Team

यह वेबसाइट Mr. Amitesh Bedia द्वारा मैनेज की जाती है। जो की इस वेबसाइट के ऑनर और ऑथर भी हैं. अमितेश ने 2016 से ब्लॉग्गिंग को अपनी पढ़ाई के साथ शुरू किया। समय के साथ इन्होने कीवर्ड रिसर्च, SEO, कंटेंट राइटिंग आदि सीखा और ब्लॉग को ग्रो किया।

बात करें यदि अमितेश की शिक्षा की तो उन्होंने Ranchi यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया है। साथ ही उनको नयी चीजों के बारे में जानना और उनको लोगों के साथ शेयर करना अच्छा लगता है.

हम इस वेबसाइट के लिए जानकारी कहाँ से इकट्ठा करते हैं

हमारी जानकारियां समाचार पत्रों, न्यूज़ पोर्टल, विभिन्न सरकारी वेबसाइट्स व सोशल हैंडल्स से निकालते हैं। हालाँकि हमारा प्रयास रहता है कि जानकारियों की विश्वसनीयता की पुष्टि की जाए व आप तक सटीक जानकारियां पहुंचे फिर भी गलती होने की सम्भावना को भी नकारा नहीं जा सकता है। इसलिए हम पाठकों को दी गयी जानकारी को अमल करने से पहले एक बार अपनी तरफ से जाँच जरुर कर लें।