आरोग्य सेतु ऐप Aarogya Setu App in Hindi

Aarogya setu app in hindi

Aarogya setu app in hindi

Aarogya setu app in hindi: आरोग्य सेतु ऐप भारत सरकार द्वारा बनाया गया एक ऐसा ऐप है जिसे आपके आस-पास के 6 मीटर के दायरे में कोई भी कोरोना वायरस एफेक्टेड व्यक्ति आता है तो ये ऐप आपको बता देगा आपको अलर्ट कर देगा.

ऐसे ही आप किसी व्यक्ति से मिलते हैं और बाद में उसमें कोरोना वायरस पाया जाता है तभी आपको Aarogya setu app सूचित करेगा की जिस व्यक्ति से आप मिले थे वो व्यक्ति कोरोना वायरस से ग्रसित है. इसके बाद आपको क्या करना है इस ऐप के माध्यम से सूचना दी जाएगी.

Corona Vaccine Registration कैसे करें?

जैसा की आपको पता ही है कोरोना वायरस आज पूरी दुनिया में कितनी तेजी से फ़ैल रहा है और पुरे मानव समाज को विनाश के कगार में ले जा रहा है. इसके बचाव के लिए भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पुरे देश में लॉकडाउन (Lockdown)लगा दिया है,
लॉकडाउन किये जाने से कुछ तो काम कर रहा है मगर जिस गति से कोरोना वायरस के मरीजों की बड़ रही है इसे लग रहा है उतना कामयाब साबित नहीं हो रहा है जितना होना चाहिए.

जिसके फलस्वरूप सरकार ने एक और कदम उठाते हुए आरोग्य सेतु ऐप (Aarogya setu app) का निर्माण किया है जिसकी मदद से आसानी से आप पता लगा पाएंगे की आप किसी कोरोना मरीज के आस-पास तो नहीं हैं.

Aarogya setu app के फीचर

1 कोरोना मरीज से बचने के लिए मदद मिलेगी
2 आपको कोरोना से बचने की पूरी जानकारी दी जाएगी
3 ये english के अलावा 11 भारतीय भाषा में उपलब्ध है
4 आरोग्य सेतु ऐप फ्री में गूगल प्ले-स्टोर और एपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
5 इस ऐप से सेल्फ असेसमेंट टेस्ट कर सकते हैं.
6 कोरोना के खतरे के प्रति आगाह करेगा.
7 आरोग्य सेतु ऐप में हर राज्य का कोरोना हेल्प सेंटर्स के नंबर मौजूद है.

Aarogya Setu App Use in Hindi

स्टेप 1 – सबसे पहले प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल करें.

Aarogya Setu App in Hindi

For Android Mobile: https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu&hl=en_GB

For Apple Mobile: https://apps.apple.com/in/app/aarogyasetu/id1505825357

स्टेप 2 – ये ऐप आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाने के बाद जैसे ही ओपन करने पर language सेलेक्ट करना है और next के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3 – अब आपको Register Now के ऑप्शन पर क्लिक करना है.

स्टेप 4 – आरोग्य सेतु ऐप को ब्लूटूथ और जीपीएस डेटा की आवश्यकता होगी. एप को काम करने ले लिए इसकी अनुमति दें. आरोग्य सेतु कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए आपके मोबाइल नंबर, ब्लूटूथ और लोकेशन डेटा का उपयोग करता है इसका उपयोग करके आपको बताता है की आप कोरोना के खतरे के दायरे में है या नहीं.

स्टेप 5 – अब आपको अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करना है और ओटीपी से यूज़ वेरीफाई करना है. एक छोटा सा फॉर्म आएगा जिसमे आपका नाम, उम्र, पेशा और पिछले 30 दिनों के दौरान विदेश यात्रा के बारे में बताना है. यदि आप जरूरत के समय में वॉलेंटियर (Ready to volunteer in the time of need) यानी स्वयंसेवक बनने की इच्छा रखते हैं तो आपके पास खुद को इसमें नामांकित करने का विकल्प है.

स्टेप 6 – अब आपको सामने COVID-19 की पूरी जानकरी नज़र आएगी और साथ में आप एक self-assessment test भी कर सकते हैं करने के लिए ऑप्शन पर क्लिक करें.

जब आप self-assessment test दे रहे होते हैं, तब आपको पूछा जायेगा बहुत से details और जब आपने सभी जरुरी details प्रदान कर दिए हैं, फिर app आपको ये बता देगा की आपको इस बीमारी से डरना चाहिए या नहीं. वहीँ पीड़ित होने के बारे में भी ये जानकारी प्रदान कर देती है.

Aarogya setu app में खतरा कैसे दिखता है

एप हरे और पीले रंग के कोडों में आपके जोखिम के स्‍तर को दिखाता है. यह भी सुझाव देता है कि आपको क्‍या करना चाहिए.

अगर आपको ग्रीन में दिखाया जाता है और बताया जाता है कि ‘आप सुरक्षित हैं’ तो कोई खतरा नहीं है. कोरोना से बचने के लिए आपको सोशल डिस्‍टेंसिंग को बनाए रखना चाहिए और घर पर रहना चाहिए.

पीला रंग खतरे की घंटी

यदि आपको पीले रंग में दिखता है या टेस्ट में बताता है की आपको बहुत जोखिम है तो आप हेल्पलाइन नंबर में संपर्क तुरंत करना चाहिए.

आरोग्य सेतु ऐप में अपना आंकलन दे सकते हैं

आरोग्‍य सेतु एप पर आप ‘सेल्‍फ एसेसमेंट टेस्‍ट’ फीचर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर का इस्‍तेमाल करने के लिए ऑप्‍शन पर क्लिक करें और फिर एप चैट विंडो खोल देगा. इसमें यूजर की सेहत और लक्षण से जुड़े कुछ सवाल किए जाएंगे.