क्या आप जानना चाहते हैं की आपकी आईडी से कितने सिम कार्ड चल रहे हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में हम आपको Aapki ID par kitne SIM Card chal rahe hain kaise pata kare इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.
कई बार ऐसे होता है की हमारी आईडी से कोई दूसरा व्यक्ति सिम चला रहा होता है लेकिन हमें इसकी खबर तक नहीं होती हैं.
मुसीबत तब होती है जब आपकी आईडी से सिम एक्टिव करके कोई गलत काम के लिए इस्तेमाल कर रहा होता है. उस व्यक्ति के चक्कर में आपको पुलिस उठा कर ले जाती है. ऐसे में बहुत ही जरुरी हो जाता है की हम पता करें की हमारी आईडी से कौन-कौन सिम चल रहे हैं और अनजान सिम को बंद कर सकें.
दरअसल आपकी आईडी पर कितने सिम एक्टिव हैं इस बात का पता लगाने के लिए सरकार ने एक TAFCOP नाम से एक पोर्टल तैयार किया है जिसकी मदद से आपको सारी जानकारी मिल सकती है. TAFCOP का Full Form Telecom Analytics for Fraud management & Consumer Protection है.
एक ID पर कितने सिम चला सकते हैं?
सरकार के नियम अनुसार एक ID पर 9 सिम एक्टिवेट किये जा सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर, असम सहित उत्तर-पूर्व राज्य की ID पर 6 सिम एक्टिवेट किये जा सकते हैं.
तय सीमा से ज्यादा सिम एक्टिव होने पर क्या करना होगा?
दूरसंचार विभाग ने नियम से ज्यादा सिम रखने वाले पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं.
यदि कोई व्यक्ति तय सीमा से ज्यादा सिम रखता है तब उसे सभी सिम कार्ड की KYC करानी होगी.
KYC के लिए ग्राहकों को 60 दिन का वक्त दिया जायेगा.
इंटरनेशनल रोमिंग, बीमार और विकलांग ग्राहकों को KYC के लिये 30 दिन का अतिरिक्त वक्त दिया जायेगा.
Aapki ID par kitne SIM Card chal rahe hain kaise pata kare आपकी ID पर कितने SIM Card चल रहे हैं कैसे पता करें?
Step 1: सबसे पहले आप नीचे दिए लिंक को क्लिक करके सरकार द्वारा बनाये गए पोर्टल पर जाएँ
Step 2: अब आपके सामने पोर्टल का होम पेज खुल जायेगा जिसमें आपको Enter your mobile number लिखे स्थान पर अपना मोबाइल नंबर डालना है. इसके बाद नीचे REQUEST OTP के बटन पर क्लिक करें.
Step 3: अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP नंबर आएगा उसको अगले पेज में खाली बॉक्स में टाइप करना है. उसके बाद आप नीचे Validate बटन पर क्लिक करें.
नोट: यदि किसी कारण वश OTP नहीं आता है तो आप Resend OTP के ऑप्शन पर क्लिक करके फिर से OTP माँगा सकते हैं.
जैसे ही आप Validate बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपकी आईडी पर एक्टिवेट सारे सिम कार्ड का नंबर आ जायेगा. यदि इस लिस्ट में आपको कोई अनजाना नंबर दिखाई दे रहा है जिसको आप नहीं जानते हैं तो उसको रिपोर्ट करने के लिए क्या करना है नीचे बताया गया है.
आपकी ID पर एक्टिवेट कोई अनजान Number को कैसे बंद कराये?
इसके लिए आपको उस लिस्ट में दिख रहे अनजान नंबर को दिए गए बॉक्स पर टिक लगाना है.
इसके बाद नीचे This is not my number के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
अब ऊपर की तरफ दिए बॉक्स में ID में लिखा नाम डालें.
अब नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक करें.
ये शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर के तौर पर भी दिया जायेगा.
इस तरह से आप अपने आईडी पर कितने सिम एक्टिवेट हैं ये पता लगा सकते हैं इसके अलावे कोई यदि आपकी आईडी में अनजान नंबर एक्टिवेट है तो उसे भी बंद करा सकते हैं.