Aadhar card loan, loan on aadhar card, instant loan on aadhar card, aadhar card loan yojana.क्या आप आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट और आप आधार कार्ड पर लोन ऑनलाइन कैसे लेते हैं इसके बारे जानकारी पाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आधार कार्ड लोन लेने का बिलकुल आसान तरीका बताएँगे.
जानकारी के लिए आपको बता दें यदि आप अपना खुद का कोई काम करना चाहते हैं या आपके पास घर नहीं उसके लिए लोन लेकर घर बनवाना चाहते हैं तो आधार के जरिये भारत सरकार अभी के समय में 1 लाख रूपये तक का लोन दे रही है.
महंगाई आसमान को छूने लगी है और दूसरी तरफ दिन व दिन लोगों की कमाई का जरिया घटते जा रहा है, आजकल पढ़े लिखे लोग भी बेरोजगार होते जा रहे हैं. सरकारी नौकरी तो मिलती ही नहीं है और प्राइवेट जॉब भी मिलना मुश्किल हो गया है. क्योंकि आज के समय में इतना ज्यादा कम्पीटीशन बढ़ गया है की 1 पोस्ट के लिए 10 लाख से भी ज्यादा लोग उस जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं.
इस कम्पीटीशन भरे जीवन में लोग अपने शौक तो छोडो अपनी जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पाते हैं. हर व्यक्ति को रहने के लिए घर चाहिए साथी ही घर तो हो गया अब कमाई का जरिया भी चाहिए नौकरी तो होगा नहीं तो दूसरा आप्शन बच जाता है कोई ढंग का बिज़नस करना होगा तो इसके लिए पैसा कहाँ से आएंगे. इसके लिए लोन लेना सबसे अच्छा विकल्प होता है चाहे किसी को घर बनाना है तो लोन ले सकते हैं या फिर कमाई के लिए कोई बिज़नस खड़ा कर सकता हैं.
लेकिन सभी लोगों को पता है की लोन लेना कोई बच्चों का खेल नहीं है इसके चक्कर में लोगों की सारी जिन्दगी बीत जाती है फिर भी उन्हें लोन नहीं मिल पाता है.
बता दें की ये बातें अब पुरानी हो चुकी है अब आपको लोन के लिए जिंदगी भर चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे क्योंकि आप अपने आधार का के द्वारा आसानी से ऑनलाइन आधार लोन ले सकते हैं.
यदि आप भी आधार कार्ड से लोन लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बताये गए तरीकों को फॉलो करके आसानी से लोन ले सकते हैं. हम सब को पता है की आज के समय में आधार कार्ड बहुत ही खास कागजात बन गया है. इस कार्ड की आवश्यकता हर किसी को हिया चाहे सरकारी दफ्तर में जाएँ या फिर प्राइवेट संस्था में कोई काम हो आपको आधार कार्ड सबमिट करना जरुरी हो जाता है.
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आधार कार्ड में किसी भी व्यक्ति की पर्सनल सारी डिटेल्स मौजूद होती है इसे उस व्यक्ति को आसानी से पहचाना जा सकता है. इसी को मद्देनजर रखते हुए कोई भी संस्था आसानी से आधार लोन देने को तैयार हो जाती है और सरकार भी लोन देती है.
Aadhar Card Se Loan Kaise Le – Aadhar card loan
अभी तक सभी लोगों के पास आधार कार्ड बन कर पहुच गया है और कहीं पर भी इसकी जरुर पड़ने से इसको शामिल करते हैं. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेना हो, बैंक में आपना खाता खुलवाना हो,पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना हो इन सब के लिए आधार कार्ड सबमिट करना आवश्यक है वर्ना आपका काम नहीं हो सकता है. आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है साथ ही इसमें जोभी आपका पर्सनल डिटेल्स है वो सही सही होना चाहिए.
इस समय बड़े ही तेजी से सरकारी और प्राइवेट संस्थानों से आधार कार्ड को जोड़ने का काम चल रहा है. सभी बैंकों में आप पर्सनल लोन के लिए जाते हैं तो बैंक में अपना आधार कार्ड देना बहुत ही जरुरी है. जैसा की ऊपर हमने बताया था आधार कार्ड के द्वारा सरकार 1 लाख रूपये लोन आसानी से देती है इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप हजार बार सोंच ले की आपने जो लोन लिया है उस लोन को आप किस तरह से चुकायेंगे यदि आप इसके लिए कोई योजना नहीं बनाते हैं तो आपको काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. सबसे खाश बात आप यदि अपने बिज़नस के लिए लोन ले रहे है तो उस बिज़नस को योजनाबध तरीके से करें ताकि आप लाभ में रहे और लोन को समय-समय पर चुकाते जाएँ.
Aadhar Loan के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स
आपको जानकारी के लिए बता दें की आधार लोन की राशि आपके होथों में डायरेक्ट नहीं दी जाता है. लोन की पूरी राशि आपके बैंक अकाउंट में जमा कर दी जाती है. इसलिए आपके आप बैंक खाता होना आवश्यक है. तो चलिए जानते हैं की इसके आलावा भी आधार लोन अप्लाई करने के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है.
पहचान पत्र (Identity Proof):
आधार कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट
मतदाता पहचान पत्र
ड्राइविंग लाइसेंस
ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स में से कोई एक लगेगा.
निवास प्रमाण (Residence proof):
राशन कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
बिजली बिल
ऊपर दिए गए डाक्यूमेंट्स में से कोई एक लगेगा.
आय प्रमाण Income proof:
पिछले 3 महीने के बैंक स्टेटमेंट या 6 महीने की बैंक पासबुक या पिछले 3 महीने का सैलरी स्लिप
नया खीचा हुआ फोटो
नया फॉर्म 16
अपने बैंक खाता का पासबुक
आधार कार्ड लोन में कौन कौन से लोन ले सकते हैं
आप आधार कार्ड के जरिये काफी सारे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं हमने आपकी सुविधा के लिए इसकी लिस्ट तैयार की है. आप अपने जरुरत के हिसाब से इन लोन में से किसी को भी चुन सकते हैं.
बिज़नस के लिए लोन
आधार कार्ड से होम लोन
आधार कार्ड से पर्सनल लोन
घरेलू उपयोग के लिए लोन
Aadhar Loan के आवश्यक पात्रता
यदि आप आधार लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कुछ पात्रता भी होना चाहिए यदि आप आधार लोन के लिए बताये गए पत्रता में फिट नहीं बैठते हैं तो आपको लोन नहीं मिल सकता है. नीचे हमने इसकी योग्यता के लिए क्या क्या नियम है उसकी जानकारी दी है.
लोन आवेदक के पास अपना खुद का बैंक अकाउंट, आधार कार्ड और पैन कार्ड होना अति आवश्यक है.
मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी होना आवश्यक है
आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए
लोन लेने वाला व्यक्ति किसी अन्य स्थान से लोन न लिया हो
लोन लेने वाला व्यक्ति लोन लेकर चुकाने के लिए भली भांति सक्षम हो
आवेदन करने वाला व्यक्ति पूरी तरह से भारत का नागरिक होना अवश्यक है.
Aadhar कार्ड Loan के लिए अप्लाई कैसे करें
आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है आधार कार्ड के द्वारा लोन लेना बहुत ही आसान काम है. यदि आपने पूरी तरह से सोंच विचार कर लिए है अब आप लोन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो नीचे हमने जो स्टेप्स बताएं हैं उनको आप ध्यान से फॉलो करें आपको लोन अप्लाई करने में कोई कठिनाई नहीं होगी.
Step 1: सबसे पहले आप Adharhousing.com वेबसाइट को खोलें.
Step 2: अब आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुच जायेंगे, यहाँ पर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. उसमें से आप Want to apply के नीचे selection any option इस पर क्लिक करें और अपने मुताबिक चुन लें.
Step 3: इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने बारे में पर्सनल डिटेल्स भरनी है.
- इस फॉर्म में सबसे पहले आपको अपना नाम सही से डालना है. आधार कार्ड जैसा भी नाम है उसे डालें.
- अपना ई मेल आईडी टाइप करें
- अपना चालू मोबाइल नम्बर
- लैंडलाइन नम्बर है तो डालो वरना जरूरी नहीं
- जन्म तिथि जो दस्तावेज में हो वो ही डाले
- फिर अपना राज्य चुनना है.
- अपने आधार की निकटतम शाखा यानि अपना जिला चुनना है.
- पिन कोड
- रोजगार स्थिति. वेतन भोगी (Salaried), स्वरोजगार (Self Employed), अन्य (Other)
- फिर लोन लेने का उददेश्य (Purpose Of Loan) जैसे – नया फलैट/घर (New Flat/Home), पुनिर्विक्रिय फलैट/घर (Resale Flat/Home), प्लॉट लोन (Plot Loan), संपत्ती मॉर्टगेज लोन (Loan Against Property), खुद का घर बनाने के लिये (Cunstruction Of Own House), घर नवीकरण (Home Renovation), घर का विस्तार (Home Extension) जो भी लागू हो आप अपने हिसाब से ले लेना यानि जिस लोन के लिए आप अप्लाई कर रहे हो वो।
- अब लोन की राशि (Loan Amount) लेनी है कि कितना लोन आपको चाहिए।
- मासिक इनकम की आप महिने का कितना रूपया कमाते हो।
- और लास्ट में कॉल करने का समय, जैसे आप कब फ्री रहते हो क्योंकि जिस कम्पनी से आप लोन ले रहे हो वो आपके पास खुद फोन करती है, तो आप अपने हिसाब से समय डाल देना.
- इसके बाद अंत में दिये गये बॉक्स पर आपको टिक करना है और सबमिट पर क्लिक करना है.
इस फॉर्म को सबमिट करने के बाद आपकी लोन रिक्वेस्ट कंपनी तक पहुच जाएगी. कुछ दिन इंतज़ार अकरने के बाद आपको कंपनी की तरफ से कॉल आएगा जिसमें लोन अधिकारी आपसे नजदीक के आधार कार्ड सेंटर पर मिलने के लिए एक मीटिंग फिक्स करेंगे. इस मीटिग में आपके सारे डाक्यूमेंट्स को मेनुअली चेक किया जाएगा. इसके अलावे अधिकारी लोन चुकाने में सक्षमता की जाँच करेंगे.
BharatPe App Se Business Loan Kaise Le
Documents Required for Aadhar Card
Top Insurance Companies in India
Mobile Insurance Company in India
How to Get Business Loan from Paytm
How to link PAN Card with Aadhar card online in Hindi
Aadhar Card Customer Care Number
EPFO Password Reset Kaise Kare