Aadhar Card Password Kaise Khole?

Aadhaar Card Password Aadhar Card Password

जब आप आधार pdf डाउनलोड करते हैं तो आपको Aadhaar Card Password डालने के लिए कहा जाता है.

आज इस पोस्ट में हम Aadhar Password में क्या डालें इसके बारे में पुरे बिस्तार से जानकारी देंगे.

जैसा की आपको पता ही होगा की आधार कार्ड जारी करने वाला पोर्टल यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति देता है.

आपको कभी भी आधार कार्ड डाउनलोड करने की आवश्यकता होती है तो आप https://uidai.gov.in के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर aadhar pdf download कर सकते हैं.

PVC Aadhar Card Kaise Banaye

आपको बता दे ये pdf आधार कॉपी उतना ही सरकार द्वारा मान्य है इसको आप कहीं पर भी डाक्यूमेंट्स के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपको कभी eaadhar card डाउनलोड कर लेते हैं तो आप ये pdf के रूप में प्राप्त होता है और उसको खोलने पर पासवर्ड मांगता है.

इस खास पासवर्ड को डाले बिना आप आधार पीडीएफ को नहीं खोल सकते हैं और जब तक ये नहीं खुलेगा आपके किसी काम का नहीं है.

Aadhar Card Check App Information

तो आइये जानते हैं की Aadhar Card Online Download करे कर तरीका क्या है और इसको खोने के लिए क्या पासवर्ड है.

Aadhaar Card Online डाउनलोड करने का तरीका

स्टेप 1 आप https://uidai.gov.in में जाकर My Aadhar ऑप्शन में Download Aadhar के ऑप्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 2 अब आप आधार नंबर, इनरॉलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी इनमें से जो भी हो उसको सेलेक्ट करें.

स्टेप 3 दिए गए स्पेस पर आधार नंबर या इनरॉलमेंट नंबर या वर्चुअल आईडी डालें.

स्टेप 4 अब आपको जरुरी जानकारी जैसे नाम, पिन कोड, सिक्योरिटी कोड इत्यादि डालें.

Kaise Generate Karein Virtual Aadhar Id

स्टेप 5 इसके बाद आप OTP रिक्वेस्ट भेजें, OTP आधार बनवाते वक्त आपके द्वारा रजिस्टर कराए हुए मोबाइल नंबर पर आएगा.

स्टेप 6 मोबाइल में आये हुए OTP दिए गए स्पेस पर डालें, उसके बाद डाउनलोड आधार में क्लिक करें. क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड pdf रूप में डाउनलोड हो जाएगी.

अब आपको बताते हैं की इसके डाउनलोड pdf में लगने वाले पासवर्ड की बात करते हैं की उसमें क्या पासवर्ड डालें की वो खुल जाए.

क्योकि आपके पास कोई भी पासवर्ड नहीं होता है तो आप इसमें क्या डालेंगे यही सबसे बड़ी समस्या है.

Aadhar Card Password kaise kholen

आधार कार्ड pdf का पासवर्ड आपके आधार कार्ड में मौजूद आपके अंग्रेजी नाम के पहले 4 अक्षर बड़े अक्षर में और आपके जन्म का साल डालना होता है.

यदि किसी का नाम केवल तीन अक्षर का है तो वो तीन अक्षर और जन्म वर्ष पासवर्ड में डालना होगा.

नीचे कुछ इसके उदहारण देखते हैं:

1 जैसा आपका आधार कार्ड में नाम RAKESH KUMAR है और जन्म वर्ष 1988 है तो पासवर्ड RAKE1988 होगा.

2 आपका आधार कार्ड में नाम SAI KUMAR है और जन्म वर्ष 1989 है तो पासवर्ड SAIK1989 होगा.

3 आधार कार्ड में नाम L. KUMAR है और जन्म वर्ष 1987 है तो पासवर्ड L.KU1989 होगा.

4 आधार कार्ड में नाम RIA है और जन्म वर्ष 1987 है तो पासवर्ड RIA1989 होगा.

इस तरह से आपने देखा की कैसे आप आधार कार्ड pdf का पासवर्ड डालकर आसानी से खोल सकते हैं और उसको इस्तेमाल कर सकते हैं.


Aadhar Card Virtual ID Kaise Banaye