Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare | How to change photo in Aadhar Card Online

क्या आप How to change photo in aadhar card online यानि अपने Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare इसके बारे में जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको पुराने आधार कार्ड में ऑनलाइन फोटो चेंज करने का तरीका बताएँगे.

ezgif.com gif maker Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare

यदि आप अपने बेकार फोटो को आधार कार्ड से बदलना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बताये गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें.

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare | How to change photo in aadhar card online

Step 1: सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके Book an Appointment पेज पर जाएँ

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare1 Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare

Step 2: अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आप Select City/Location चुनना है. उसके बाद आप Proceed to Book Appointment के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare2 Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare

Step 3: फिर से एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको Aadhaar Update के आप्शन को चुने और नीचे Mobile Number डालें उसके बाद का Captcha Code को डालें अंत में Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare3 Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare

Step 4: जैसे ही आपको otp अपने मोबाइल में मिल जयेगा उअको OTP Code लिखे बॉक्स में डालें उसके बाद आप Verify OTP के बटन पर क्लिक करें.

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare4 Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare

Step 5: अब आपके स्क्रीन पर Appointment Details का पेज खुल जायेगा. इस पेज में आपको कुछ अपने बारे डिटेल्स डालना होगा.

  • Aadhaar Number – जिसमें आपको दर्ज करना है
  • Name On Aadhaar -इस बॉक्स में आपको आधार कार्ड में जैसा नाम है वैसा ही लिख देना है.
  • Application Verification Type – इस ऑप्शन में आपके पास प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी, प्रूफ ऑफ़ एड्रेस या डेट ऑफ़ बिर्थ दर्ज किया हुआ डॉक्यूमेंट है तो Document सेलेक्ट करें यदि ऐसा कोई प्रूफ का डॉक्यूमेंट नहीं है तो HOF ऑप्शन सेलेक्ट करें.
  • State – अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करें
  • City – अपना शहर का नाम सेलेक्ट करें
  • Aadhaar Seva Kendra – आधार सेवा केंद्र का नाम चुने.

ऊपर के सारे डिटेल्स डालने के बाद आप नीचे दायीं और Next के बटन पर क्लिक करें और आगे बढ़ें.

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare5 Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare

Step 6: अब आपके सामने फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको आधार कार्ड में जो भी अपडेट यानि चेंज करना हो उसको चुने आपको फोटो चेंज करना है तो Biometric (Photo/Iris/Fingerprint) के ऑप्शन पर टिक करें. इसके बाद आप नीचे दायीं और Next के बटन पर क्लिक करें

Step 7: इसके बाद आपके स्क्रीन पर Time Slot बुकिंग का पेज खुल जायेगा. इस पेज में आपको एक केलेंडर दिया रहेगा उसमें आप कोई भी तारीख चुने यदि उस तारीख को सारे अपॉइंटमेंट बुक रहेंगे तो सारे टाइम पर लाल रंग दिखाई देगा यदि बुकिंग नहीं रहेगा तो सफ़ेद रंग दिखाई देगा. डेट और टाइम सेलेक्ट करने के बाद आप next बटन पर क्लिक करें.

Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare8 Aadhar Card Me Photo Kaise Change Kare

Step 8: जैसे ही आप नेक्स्ट करते हैं तो आपने जो भी डेट बुकिंग किया उसका सारा डिटेल्स दिखाई देगा. सारे डिटेल्स को पढ़ कर आप next बटन पर क्लिक करें.

Step 9: अब आपके सामने पेमेंट करने का पेज आएगा आपको कितना पेमेंट करना है वो और GST चार्ज के साथ दिखाई देगा. आप पेमेंट के लिए Online पर टिक करें और पेमेंट गेटवे को चुने Payu पर टिक करें. अब आप Payment Mode चुने Credit card, debit card, Net banking, UPI इनमें से कोई एक चुने. उसके बाद Make Payment के बटन पर क्लिक करें.

पेमेंट हो जाने के बाद एक पीडीएफ फाइल दिया जायेगा उस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें और उसमें जो भी आपके नजदीक का आधार केंद का पता दिया हुआ है वहां पर जाएँ उनको वो पीडीऍफ़ दें आपका Biometric (Photo/Iris/Fingerprint) ये सारे एक-एक प्रोसेस करके अपडेट कर दिया जायेगा.

तो आने जानना की किस तरह लीगल तरीके से अपना आधार कार्ड में फोटो और बाकी सारे डिटेल्स आसानी से चेंज कर सकते हैं. यदि आपको कोई ऑनलाइन फोटो चेंज करने का तरीका बता रहा है तो वो फेक है इस तरह के फेक जानकारी से बचें वरना आपके पर्सनल जानकारी का गलत उपयोग हो सकता है.

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.