Aadhar Card Customer Care Number

आज के समय में आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट लोगो के लिए बन चूका है. इसलिए इसके बारे किसी भी जानकारी के लिए Aadhar Card Customer Care Number जानना चाहते हैं.

Aadhar Card Customer Care Number

इस पोस्ट में हम आपको आधार कस्टमर केयर का नंबर आपको उपलब्ध कराएँगे जिसे आप आधार के बारे में कुछ भी सवाल हो पूछ सकते हैं.

UIDAI ने लोगों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर उपलब्ध करायी है जिसे कोई भी व्यक्ति अपना समस्या या शिकायत दर्ज करना चाहता हो तो वो फ्री में कॉल करके कर सकता है.

ये आधार हेल्पलाइन नंबर 24×7 आपके लिए उपलब्ध रहते हैं आपको जब मन करें यहाँ पर कॉल करके बात कर सकते हैं.

आपको बता दें ये Aadhar Helpline Number के अलावा भी UIDAI ने अधिकांश क्षेत्रीय कार्यालयों में शिकायत निवारण यूनिट लगाये हैं.

आपके नजदीक शिकायत निवारण यूनिट में जाकर भी आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं. हम शिकायत निवारण यूनिट का लिस्ट प्रदान कर रहे हैं.

Aadhar Card Customer Care Number

तो चलिए न दे करते हुए आपको बताते हैं की आधार कार्ड के लिए कस्टमर केयर नंबर क्या हैं.

Aadhar Card Customer Care Number:1947
Aadhar Card Toll-Free Number:1800 3001947

ऊपर दिए गए किसी भी नंबर एक नंबर पर आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर के द्वारा आधार ग्राहक सेवा नंबर पर कॉल करके अपना सवाल पूछ सकते हैं.

आधार शिकायत निवारण यूनिट

यूआईडीएआई ने अपने कार्यों को मैनेज और निगरानी के लिए कई क्षेत्रीय आधार केंद्र स्थापित किए हैं.

ये केंद्र पूरे भारत में कई जगहों पर खोले गए हैं इनमें से अधिकांश केंद्रों में शिकायत निवारण यूनिट है.

इन निवारण यूनिट में लोग कॉल कर आधार कार्ड सम्बंधित अपनी परेशानियों को बता सकते हैं. इन केंद्रों की पूरी लिस्ट नीचे दी गयी है:

आधार क्षेत्रीय केंद्र ग्राहक सेवा नंबर ईमेल आईडी आधार केंद्र का पता
मुंबई1947[email protected]UIDAI क्षेत्रीय कार्यालय, 7 वीं मंजिल, MTNL एक्सचेंज बिल्डिंग, GD. सोमानी मार्ग, कफ परेड, मुंबई – 400 005
नई दिल्ली011-23481126ग्राउंड फ्लोर, प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली -110001
लखनऊ0522-2304979(एनरोलमेंट),
0522-2304978 (SSUP)
[email protected]UIDAI क्षेत्रीय कार्यालय, 03 वीं मंजिल,स्टेट कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड बिल्डिंग, TC -46 / V, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ – 226 010
चंडीगढ़0172-2711947[email protected]एससीओ 139-141, तीसरी और चौथी मंजिल, सेक्टर 17-सी, चंडीगढ़ -160017
राँची0651-6450145[email protected]UIDAI क्षेत्रीय कार्यालय, पहली मंजिल, RIADA केंद्रीय कार्यालय भवन नामकुम औद्योगिक क्षेत्र, STPI लोवाडीह के पास, रांची 834 010

आधार शिकायत के अन्य तरीके

यूआईडीएआई ने आधार कार्ड धारकों की शिकायत और समस्याओं को हल करने के लिए एक रास्ता तैयार किया है.

अब ऐसे कई माध्यम हैं जिनके द्वारा कार्डधारक शिकायत दर्ज कर सकते हैं, इनमें से कुछ नीचे दिए गए हैं:

पोस्ट के माध्यम से शिकायत और समस्या दर्ज करायेलोग अपने मुद्दों को पोस्ट के द्वारा भी बता सकते हैं. वे किसी भी क्षेत्रीय केंद्र या यूआईडीएआई मुख्यालय को पत्र भेज सकते हैं
ई-मेल के माध्यम से शिकायत और समस्या दर्ज करायेलोग [email protected] पर ई-मेल कर भी अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं.

Related Post:

Aadhar Card Loan

फोनपे से अपना बैंक अकाउंट कैसे हटायें

Documents Required for Aadhar Card

Phonepe Transaction History Delete Kaise Karen

DD National Airtel Channel Number