Aadhar Card Center Near Me: क्या आप अपने आस-पास आधार नामांकन केंद्र खोज कर रहे हैं? हम आपको इस पोस्ट में Aadhar card update center near me, permanent aadhar center near me, aadhar card correction center near me कैसे पता करें इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे.

अब Aadhar अपने उपयोग और हर जगह इसकी आवश्यकता के कारण बहुत ही उपयोगी चीज हो गयी है. हर काम में इसकी जरुरत डाक्यूमेंट्स के रूप में होती है चाहे वो सरकारी हो या गैर सरकारी.
काफी लोगों के साथ ऐसा हो चूका है की उनके आधार में बहुत सारी गलती के साथ प्रिंट हो कर आ गयी हैं.
जैसे किसी के नाम की स्पेलिंग गलत है तो किसी का जन्म तिथि भी सही नहीं है. ऐसे में लोग आधार सेंटर जाकर आधार कार्ड में सुधार करवाते हैं.
लेकिन लोगों को काफी दिक्कत आती हैं की उन्हें अपने आस-पास में आधार कार्ड सुधार केंद्र कहाँ पर हैं पता नहीं है.
लोग Aadhar card update center खोजने में काफी वक़्त गवां देते हैं और उन्हें आधार सेंटर का पता भी नहीं चलता है.
अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको आपने पास में आधार कार्ड सेंटर खोजने में मदद करने वाले हैं.
हम आपको step by step बताएँगे की कैसे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन से आधार एनरोलमेंट सेंटर बिलकुल आसानी से खोज सकते हैं.
Permanent Aadhar Card Center Near Me
तो चलिए बिना एक सेकंड बर्बाद किए आधार सेंटर को हमारे पास खोजने की प्रक्रिया शुरू करते हैं.
Aadhar card center कितने प्रकार से खोज सकते हैं
आप अपने आस-पास तीन तरीके से आधार कार्ड सेंटर खोज सकते हैं:
(i) अपने स्टेट के द्वारा खोज सकते हैं
(ii) पिन कोड के द्वारा खोज सकते हैं
(iii) सर्च बॉक्स के द्वारा खोज सकते हैं
आधार अपडेट सेंटर स्टेट के द्वारा कैसे खोजें
Step 1: आधार ऑफिसियल वेबसाइट लिंक
सबसे पहले आप नीचे दिए गये लिंक को क्लिक करके आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट को खोलें.

step 2: अपना State चुने
अब आपके स्क्रीन पर Enrolment Centres Search का पेज खुलेगा.
सबसे पहले आप्शन में आपको Select State यानि अपने राज्य को चुने.
Step 3: अपना District चुने
अब आपको दूसरा आप्शन मिलेगा जिसमें District यानि अपना जिला को चुनना है.
Step 4: अपना Sub District चुने
अब आपको तीसरे ऑप्शन में Sub District यानि उप जिला को चुनना है.
Step 5: अपना Village/City/Town चुने
इसके बाद आप चौथे आप्शन में अपना Village या City या फिर Town चुने जहाँ पर आप रहते हैं.
Step 6: Show only permanent centres
अब आप Show only permanent centres के सामने टिक करते हैं तो आप केवल स्थायी केंद्र देख पाएंगे.
Step 7: Captcha Verificatio
इसके बाद आपको सामने में कुछ लिखा हुआ Captcha दिखाई देगा उसे कोड को ऐसा है वैसा ही Enter Captcha लिखे हुए स्थान पर लिख दें.
Step 8: Locate a Center
फाइनली आपको सबसे नीचे आधार सेंटर ढूँढने का बटन दिखाई देगा Locate a Center उस पर क्लिक कर दें.
आपके स्क्रीन पर आस-पास के सभी aadhar card correction center पते के साथ दिखाई देंगे. जहाँ पर जाकर आप अपना आधार कार्ड में सुधार करवा सकते हैं.
आधार अपडेट सेंटर पिन कोड के द्वारा कैसे खोजें
Step 1: आधार सेंटर खोज लिंक भाया पिन कोड
सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके खोल ले जिसे आप पिन कोड द्वारा आधार सेंटर खोज सकते हैं.
<< आधार कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट लिंक >>

Step: 2 Postal (PIN) Code डालें
अब आपके स्क्रीन पर Postal (PIN) Code यानि आपने एरिया के पोस्टल कोड को डालने के लिए आप्शन दिया हुआ रहेगा Enter Postal Code पर अपना पिन कोड डाल दें.
Step 3: Show only permanent centres
अब आप Show only permanent centres के सामने टिक करते हैं तो आप केवल स्थायी केंद्र देख पाएंगे.
Step 4: Captcha Verificatio
इसके बाद आपको सामने में कुछ लिखा हुआ Captcha दिखाई देगा उसे कोड को ऐसा है वैसा ही Enter Captcha लिखे हुए स्थान पर लिख दें.
Step 5: Locate a Center
अब आपको सबसे नीचे आधार सेंटर ढूँढने का बटन दिखाई देगा Locate a Center उस पर क्लिक कर दें.
आपके स्क्रीन पर आस-पास के सभी Aadhar card update center near me पते के साथ दिखाई देंगे. जहाँ पर जाकर आप अपना आधार कार्ड में सुधार करवा सकते हैं.
आधार अपडेट सेंटर सर्च बॉक्स के द्वारा कैसे खोजें
Step 1: आधार सेंटर खोज लिंक भाया सर्च बॉक्स
सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके खोल ले जिसे आप सर्च बॉक्स के द्वारा आधार सेंटर खोज सकते हैं.
<< आधार कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट लिंक >>

Step: 2 Enter the locality name, city, district डालें
अब आपके स्क्रीन पर Enter the locality name, city, district यानि आपने एरिया का नाम शहर का नाम या फिर जिला का नाम डालने के लिए आप्शन दिया हुआ रहेगा Enter the locality name, city, district पर स्थान का नाम डाल दें.
Step 3: Captcha Verificatio
इसके बाद आपको सामने में कुछ लिखा हुआ Captcha दिखाई देगा उसे कोड को ऐसा है वैसा ही Enter Captcha लिखे हुए स्थान पर लिख दें.
Step 4: Locate a Center
अब आपको सबसे नीचे आधार सेंटर ढूँढने का बटन दिखाई देगा Locate a Center उस पर क्लिक कर दें.
आपके स्क्रीन पर आस-पास के सभी Aadhar card enrollment center near me पते के साथ दिखाई देंगे. जहाँ पर जाकर आप अपना आधार कार्ड में सुधार या फिर आधार कार्ड से जुड़ा जो भी काम हो करवा सकते हैं.
Related Post
- Aadhar Card Loan
- Aadhar Card Virtual ID Kaise Banaye
- HDFC Atm Near Me
- Mobile Me PDF Kaise Banaye?
- Documents Required for Aadhar Card
- How to link PAN Card with Aadhar card online in Hindi
- नई स्क्रैपेज पॉलिसी क्या है?
- DD National Airtel Channel Number
- PM Kisan Status Check