Aadhaar UPI Bank List

इस पोस्ट में हम आपको इंडिया के जितने भी आधार upi बैंक हैं उनकी पूरी लिस्ट प्रदान कर रहे हैं. आपको बता देनकी आधार यूपीआई बैंक की सूची वो सूची है जिन बैंकों से भारत में आधार के द्वारा भुगतान प्रणाली (एईपीएस) और एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के साथ जोड़ा गया है.

Aadhaar UPI Bank List

इस लिस्ट में जो भी बैंक्स हैं वो किसी भी व्यक्ति को अपने आधार कार्ड को अपने बैंक खाते से लिंक करने और यूपीआई का इस्तेमाल करके बिना रुकावट के ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए सक्षम बनता है.

आधार यूपीआई यूजर्स को अपने आधार नंबर और बायोमेट्रिक डेटा यानि फिंगर प्रिंट का उपयोग करके लेनदेन को सुरक्षित रूप से प्रमाणित करने और फंड ट्रांसफर करने में मदद करता है.

भारत सरकार द्वारा जारी आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है.

यह व्यक्तियों को एक अद्वितीय 12-अंकीय पहचान संख्या प्रदान करता है, जिसे आधार या यूआईडीएआई के रूप में जाना जाता है, जिसका उपयोग किसी भी व्यक्ति के लिए पहचान पत्र प्रमाणीकरण के रूप में किया जाता है.

पैन प्रमाणीकरण, यात्रा, टिकट बुकिंग और किसी भी प्रकार के सरकारी कामों सहित अन्य विभिन्न संदर्भों में आधार कार्ड की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है.

हालाँकि, यह ध्यान देने योग्य है कि आधार का उपयोग UPI पिन सेट करने के लिए भी किया जा सकता है.

यूपीआई, या यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस, एक भुगतान प्रणाली है जो विभिन्न बैंक खातों के बीच बिना रुकावट और तुरंत फंड ट्रांसफर करने में मुख्य भूमिका निभाती है.

इसलिए अपने आधार कार्ड को अपने यूपीआई-सक्षम बैंक खाते के साथ लिंक करना आवश्यक है, इससे यूपीआई पिन सेट करके आसानी से ऑनलाइन पेमेंट सकते हैं.

अब आपके लिए ये जानना बहुत ही जरुरी है की वो कौन से बैंक हैं जिनको आधार upi बैंक के रूप में सक्षम बनाया गया है.

Aadhaar Card UPI bank list 2023

  • Andhra Pragathi Grameena Bank
  • AU Small Finance Bank
  • Bandhan Bank Ltd
  • Bank of Maharashtra
  • Baroda Rajasthan Kshetriya Gramin Bank
  • Canara Bank
  • Catholic Syrian Bank
  • Central Bank of India
  • Chaitanya Godavari Grameena Bank
  • Dhanalaxmi Bank
  • Equitas Small Finance Bank
  • Federal Bank
  • Indian Bank
  • IndusInd Bank
  • Jio Payments Bank
  • Karnataka Bank Limited
  • Karnataka Gramin Bank
  • Karur Vysya Bank
  • Kerala Gramin Bank
  • Maharashtra Gramin Bank
  • Paytm Payments Bank
  • Punjab & Sind Bank
  • Punjab National Bank
  • Rajasthan State Co-operative Bank
  • Shivalik Small Finance
  • South Indian Bank
  • Suryoday Small Finance Bank Ltd.
  • Tamilnad Mercantile bank
  • The Cosmos Co- operative Bank Ltd
  • THE GAYATRI COOPERATIVE URBAN BANK LTD
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • Kotak Mahindra Bank
  • HDFC Bank
  • Andhra Pradesh Gramin Vikash Bank
  • Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank
  • City Union Bank

ऊपर में दिए गए लिस्ट में से आपका जिस भी बैंक में अपना खाता है वहां पर अपना आधार कार्ड लिंक करवा के UPI के द्वारा ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.

Indusind Bank Customer Care Whatsapp Number
UPI एटीएम का उपयोग कैसे करें
Bina ATM Card Ke UPI Pin Kaise Banaye
UPI 123Pay Payment Kaise Kare
Bina Internet Ke UPI Payment Kaise Kare
Credit Card Ko Bhim UPI App me Kaise Link Kare
12 Digit UPI Reference Number Tracking
How To Know Mobile Call History
PhonePe Limit Per Day
e-RUPI क्या है
Myntra Affiliate Program
Cred App Consumer Complaints
Google Pay Limit Per Day for UPI Transactions
UPI Lite X क्या है?
QR Code Aur UPI AutoPay Ke Dwara Recurring Payments Kaise Kare



Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.