New WhatsApp Features 7 Useful tips and tricks for WhatsApp: हेल्लो दोस्तों, आज इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे WhatsApp के टिप्स and ट्रिक्स जो आपके लिए बहुत ही उपयोगी होंगे.

पोस्ट में आपको व्हाट्सएप के ऐसे खास फीचर के बारे में बताएँगे उनको यूज़ करके और इनको जानके आपको बहुत मजा आने वाला है.
New WhatsApp Features | 7 Useful tips and tricks for WhatsApp
वैसे तो ये फीचर सभी स्मार्टफोन पर काम करेंगे अगर किसी एंड्राइड मोबाइल में ये टिप्स और ट्रिक्स नहीं काम करते हैं तो हमें क्षमा करें.
पहला सबसे उपयोगी फीचर आया है वो है Disappearing मेसेज का यदि आप किसी भी चैट के लिए चाहे तो आप भेजे गए मेसेज को ऑटोमेटिक डिलीट करना चाहते है तो ये अब कर सकते हैं.
उसके लिए आप जिस भी चैट में ऐसा करना चाहते हैं उसे खोल लें. उसके बार आप उसमें Disappearing Messages को इनेबल कर दें.
- WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
- Whatsapp पर कौन कब ऑनलाइन आया कैसे पता करे
- How to Delete WhatsApp Account Permanently
- 5 Best Photoshop Tips And Tricks
- Stylish Name For FB
- Attractive Whatsapp DP
अब आप जो भी मेसेज उस व्यक्ति को करेंगे वो चैट ऑटोमेटिक 7 दिन के बाद डिलीट हो जायेगा.
WhatsApp Multi Device Support
आपके पास बहुत सारे डिवाइस हैं और उनमें आप व्हाट्सएप चलते हैं तो अब आप एक साथ चार डिवाइस में व्हाट्सएप चला सकते हैं.
इसके लिए आपको Menu> Linked devices> Multi devices और अपने डिवाइस को कनेक्ट करना हैं इसका मतलब आप WhatApp Web इस्तेमाल कर पाओगे, व्हाट्सएप डेस्कटॉप यूज़ करोगे, और उसी समय अपने मोबाइल में भी व्हाट्सएप इस्तेमाल कर सकते हैं.
आपको बता दें सबसे अच्छी बात यह है की यदि आप मोबाइल बंद भी होगा तो आप अपने डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप चल सकते हैं.
End-to-end Encryption Backup
अब तक आपने देखा होगा की आपकी व्हाट्सएप चैट End-to-end Encrypt होती थी और आपने जो बैकअप गूगल ड्राइव में लिया है वो End-to-end Encrypt नहीं होता है उसको कोई भी व्यक्ति चाहे तो देख सकता है.
लेकिन अब व्ह्ट्सएप ने एक नया फीचर ऐड किया है जिसे End-to-end Encrypted Backup कहा जा रहा है. इस फीचर से आपने जितने भी बैकअप लिए है वो भी अब End-to-end Encrypt होगा.
Photo Upload Quality
आपने एक बहुत ही बड़ा साइज़ का फोटो खीचा है और उसे आप व्हाट्सएप पर सेम क्वालिटी का नहीं भेज सकते थे. उस फोटो को कॉम्प्रेस करके भेजता था व्हाट्सएप जिसे उसकी क्वालिटी ख़राब हो जाती थी.
लेकिन Photo Upload Quality इस नए फीचर के आपने के बाद आप सेलेक्ट कर पाओगे की उस फोटो को लो क्वालिटी में भेजना है या बेस्ट क्वालिटी में भेजना है या फिर व्हाट्सएप को Deside करने दीजिये की वो अपने हिसाब से फोटो भेजे. यदि आपको अच्छी क्वालिटी में फोटो भेजना है तो आप Best Quality ऑप्शन को चुने और फोटो भेज दें.
Video Upload Quality
इसी तरह से आप विडियो भी अच्छी क्वालिटी की भेज सकते हैं. आपने पास एक विडियो है और उसे आप व्हाट्सएप पर अच्छी क्वालिटी का नहीं भेजना चाहते हैं तो Video Upload Quality इस नए फीचर के आपने के बाद आप सेलेक्ट कर पाओगे की उस विडियो को लो क्वालिटी में भेजना है या बेस्ट क्वालिटी में भेजना है या फिर व्हाट्सएप को Deside करने दीजिये की वो अपने हिसाब से विडियो भेजे. यदि आपको अच्छी क्वालिटी में विडियो भेजना है तो आप Best Quality ऑप्शन को चुने और विडियो भेज दें.
Joinable Group Calls
यदि आपने चार पांच लोगों को भेजा हुआ है ग्रुप कॉल के लिए और उसमें से अभी सिर्फ दो लोग ही ज्वाइन हुए है तो वो बाकि के लोग बाद में भी अपने से इस ग्रुप कॉल में ज्वाइन कर सकता है.
View Once Photo
View Once के New फीचर के द्वारा आप किसी को फोटो भेजा और उस व्यक्ति ने उसे खोलकर देखा उसके बाद वो फोटो अपने आप ही डिलीट हो जायेगा.
View Once Video
सेम फीचर है जैसा फोटो में है आपने किसी को विडियो भेजा और उस व्यक्ति ने उसे खोलकर देखा उसके बाद वो विडियो अपने आप ही डिलीट हो जायेगा.
New Archive Chat
पहले archive में चैट करते समय कोई मैसेज आता था तो वो ऊपर ही दिखने लगता था. अब इस नए फीचर के बाद archive में कोई मैसेज आता है तो वो ऊपर notification में नहीं दिखाई देगा.
Audio Playback Speed
यदि आपके व्हाट्सएप में बहुत बड़ा ऑडियो फाइल आया है और आपके पास टाइम का कमी है तो आप ऑडियो को 2x तक स्पीड करके जल्दी से सुन सकते हैं.
In-App Ban Review
यदि आपका व्हाट्सएप अकाउंट गलती से ban हुआ है तो आप व्हाट्सएप को अपना रिव्यु भेज सकते हैं.
Flash Calls
जब आप व्हाट्सएप पर नया अकाउंट बनाते हो तो आप अपना मोबाइल नंबर डालते हो और आपको OTP आता है और आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाता है. लेकिन अब फ़्लैश कॉल के द्वारा भी अकाउंट वेरीफाई हो सकता है.
Read Receipts
इस के द्वारा आप किसी को मेसेज भेजते हैं तो वो पढ़ा की नहीं ब्लू टिक का निशान देख करा पता लगा सकते हैं.
यदि आप चाहते हैं की कोई भी यह नहीं जान पाए की आपने वो मेसेज पढ़ा की नहीं और दुसरे व्यक्ति को आपका ब्लू टिक न दिखे तो उसके लिए एक फीचर है.
(i) ऊपर तीन डॉट्स पर क्लिक करें
(ii) Settings > Account > Privacy > Read Receipts को ऑफ कर दें.
Starred Messages
यदि आप किसी भी महत्वपूर्ण मेसेज को स्टार करके रखना चाहते हैं और बाद में जब भी आप चाहें उस मेसेज को दुबारा से देखना चाहते हैं.
आप उस मेसेज को कुछ देर तक दबा के रखें ऊपर में स्टार का बटन आएगा उसको क्लिक कर दें आपका वो मेसेज एक अलग जगह पर सेव हो जायेगा.
फिर उसे आप जब आपको मन करे देख सकते हैं.
New Wallpapers
इसके लिए आप Three dots > Settings > Chat > Wallpapers मिल जायेंगे.
आपने अनुसार आप विभिन्न प्रकार के Wallpapers अपने व्हाट्सएप पर लगा सकते हैं.
Storage Management
इसके लिए आप Three dots > Settings > Storage & Data > Storage Management में जा सकते हैं.
यहाँ पर आप फोटो, विडियो को मैनेज कर सकते हैं क्योंकी हर रोज काफी सारे फोटो, विडियो आपके व्हाट्स एप पर आते रहते हैं.
UPI Payment
अब आप व्हाट्सएप के द्वारा किसी को भी अपने मोबाइल से पेमेंट कर सकते हैं उसके लिए आपके व्हाट्सएप पर पेमेंट का फीचर on होना जरुरी है.
इसके लिए आप किसी भी चैट को खोले और Clip > Payment पर क्लिक करें. लेकिन ध्यान रहे उस व्यक्ति ने भी अपना व्हाट्सएप पेमेंट फीचर on कर रखा हो तभी पेमेंट हो पायेगा.
Messenger Rooms
आपको बता दें की नया और अमेजिंग फीचर व्हाट्सएप में आया है Messenger Rooms यदि आप ज्यादा लोगों के साथ विडियो मीटिंग करना चाहते है. तो इस फीचर एक के द्वारा कर सकते हैं.
- Referral Code Kya Hota Hai?
- How to Send Whatsapp Message Without Saving Number
- WhatsApp 5 Upcoming Features