6 Options Trading Mistakes
सारे फंड को एक ट्रैड में लगा देना
सबसे बड़ी गलती जी ज्यादातर लोग करते हैं की उनके पास जितना भी फंड होता है, पूरा फंड एक ट्रेड में ही लगा देते हैं. ये ऑप्शन ट्रेडिंग की सबसे बड़ी गलती मानी जाती है. क्योंकिआपको यदि लोस हो जाता है तो उसके बाद आपके पास ट्रैड करने के लिए फंड ही नहीं बचेंगे. अगर आप दोबारा फंड ऐड कर लेते तो फिर से आप वही गलती करेंगे और आपको बार-बार loss होता रहेगा.
ट्रेलिंग stoploss इस्तेमाल ना करना
आपको तो stoploss के बारे में तो पता ही होगा, की अगर आपने 500 रुपये का शेयर ख़रीदा और 490 का stoploss लगाया. अगर शेयर की प्राइस गिरती है तो 490 पर आपका शेयर ऑटोमेटिक sell हो जायेगा. इस तरह से आपको सिर्फ 10 रुपये का ही Loss होगा.
ऐसे ही ट्रेलिंग stoploss भी स्टॉपलोस ही है लेकिन इसमें अपना स्टॉपलोस की स्थिति बदलते रहना होता है. उदहारण से समझते हैं मान लिजिये आपने 500 रुपये का शेयर ख़रीदा और 490 का stoploss लगाया. लेकिन इस बाद शेयर की प्राइस बढ़ कर 520 रूपये हो गयी, तो अब आपने अपना Stoploss को बढ़ाकर 510 रुपये पर कर देना है. इस तरह से आपके loss होने के चांस 0% हो जायेंगे क्योंकि आपने शेयर 500 रुपये में ख़रीदा है अभी इसकी प्राइस 520 रुपये चल रही है और आपका Stoploss 510 रुपये है तो इसके बाद अगर शेयर की प्राइस गिरती भी है तो आपका शेयर 510 रुपये में sell हो जायेगा. इस तरह से आपको 10 रूपये का Profit होगा क्योंकि आपने 500 रुपये में शेयर ख़रीदा है.
इसी तरह से शेयर की प्राइस बढती है तो आपको Stoploss को भी आगे बढ़ाते जाना है ऐसे में आपका Loss होने का चांस बिलकुल खत्म हो जायेगा और आप प्रॉफिट में ही रहेंगे.
बिना किसी स्ट्रेटेजी के ट्रैड करना
यदि आप बिना किसी स्ट्रेटेजी के Bank Nifty का Call और Putt सिर्फ ये देखकर खरीद रहे हैं की उसकी प्राइस बढ़ रही तो हो सकता है की जैसे ही आप खरीदें प्राइस नीचे गिरने लग जाये क्योंकि आपने Resistance के पास ख़रीदा है. तो आप ट्रेडिंग करते समय किसी न किसी स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल जरुर करें.
लम्बे समय तक Position बनाये रखना
कई बार आप ट्रैड लेते हैं और उसके बाद मार्किट या तो Sideways चल रहा होता है या फिर आप लोस में चल रहे होते हैं इसलिए आप सुबह से शाम एक ही ट्रैड में अटके रह जाते हैं. कई लोग तो अगले दिन के लिए होल्ड कर ले जाते हैं की शायद अगले दिन प्रॉफिट हो जाये. ये गलत स्ट्रेटेजी है क्योंकि option trading एक Time Decaying Asset है. समय के साथ इसकी वेल्यु कम होती जाती है. इसलिए आप जितने देर के लिए आप ट्रेडिंग को होल्ड करके रखेंगे उतने ही ज्यादा लोस होने के चांस होते हैं.
Compulsory ट्रेडिंग करना और Overtrading करना
जो भी लोग ये सोंच कर ट्रेंड लेते हैं की यार बहोत देर से ट्रैड नहीं लिया मजा नहीं आ रहा है तो उन्हें लोस की सजा मिल जाती है. अगर आपको किसी दिन ट्रेडिंग की सही स्ट्रेटेजी नही दिख रही है तो उस दिन ट्रैड करना जरुरी नहीं है ऐसे में आप अपना लोस करवा बैठेंगे.
Loan लेकर Trading करना
यदि आप लोन लेकर या फिर किसी दोस्त से पैसे लेकर ट्रैड करते हैं तो आप अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. जैसे ही आपको लोस दिखाई देगा. आप डरने लगेगे और उस दर की वजह से आपको लोस होगा. फिर आप उस लोस को रिकवर करने के लिए बिना सोचे समझे दर में फैसला लेंगे और आपका लोस बढ़ता जायेगा. इसके बाद आप पैसा वापस नहीं कर पाएंगे और बड़ी मुसीबत में फंस जायेंगे.
Nifty and BankNifty Option Trading Rules in Hindi
Share Market Books in Hindi PDF