Jio Phone Next: जिओ फोन का बेसब्री से इंतजार लोगों द्वारा किया जा रहा था लेकिन जिओ कंपनी ने बड़ा ऐलान करते हए सबका इंतजार ख़तम कर दिया है. आपको बता दें की कंपनी ने जिओ फ़ोन लॉन्च कर दिया हैं इस फोन का ना Jio Phone Next रखा गया है.
Jio Phone Next – 5G Jio Phone Next Features
आपको जानकारी के लिए बता दें की इस नए Jio Phone Next फोन की बिक्री 10 सितम्बर से शुरू हो जाएगी. कंपनी का मानना है की ये भारत का ही नहीं पूरी दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है.
भारत में सबसे ज्यादा लोग गाँव में रहते हैं और उनके पास कमाने का साधन कम होता है इसलिए उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है ऐसे में वो स्मार्टफोन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं.
इसी बात को मद्देनजर रखते हुए Jio और Google ने मिलकर नये स्मार्टफोन Jio Phone Next को लॉन्च किया जो की काफी सस्ता होगा. इस फ़ोन को गाँव के आम आदमी भी आसानी से खरीद सकते हैं और वो भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यह फोन अल्ट्रा पोर्टेबल आउट पेक्स कटिंग एज वाला सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है. इस फोन की खास बात ये है की ये फोन जिओ और गूगल के एप को सपोर्ट करेगा. जिओ फोन नेक्स्ट में एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जायेगा.
इस स्मार्टफोन में वाइस असिस्टेंट, ऑटोमेटिक रीड-अलाउड ऑफ़ स्क्रीन टेक्स्ट, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, स्मार्ट कैमरा के अलावे और भी फीचर मौजूद रहेंगे. इस फोन की सबसे बड़ी फीचर ये है की ये एक 5G स्मार्टफोन होगा.
JioPhone Next के Features
- वाईस असिस्टेंट
- आटोमेटिक रीड-अलाउड ऑफ़ स्क्रीन टेक्स्ट
- लैंग्वेज ट्रांसलेशन
- स्मार्ट कैमरा फिल्टर्स ऑगमेंटेड रियलिटी फिल्टर्स
अब आपको पता चल गया होगा की जिओ का ये 5g स्मार्टफोन कितना आकर्षक होने वाला है. आपको और हमें भी 10 सितम्बर का इंतज़ार रहेगा जब ये फोन बाजार में उतारा जायेगा.
- JIO Fiber Kaise Lagwayen
- My Jio App se Game Khelkar Free Net Pack Kaise Jeete
- जिओ फोन में एप को Uninstall कैसे करें?
- Jio Message Center Number
- JIO Store Near Me
- मोबाइल नंबर को JIO में पोर्ट कैसे करें
- जिओ बैलेंस चेक
- Best Mobile Phone Under 5000
- Jio Caller Tune Kaise Set Kare
- Jio Call Forwarding Deactivate Code
- Keyboard Symbol Name
- Jio Phone Mein Video Download Kaise Kare
- My Jio App se Game Khelkar Free Net Pack Kaise Jeete
- Jio Phone Mein Video Call Kaise Kare
- Jio Phone Me Play Store Download Kaise Kare
- Jio Phone Mein Free Fire Kaise Download Kare
- Health Gadgets for Home