
5 Best Photoshop Tips And Tricks
Tricks No.1 आप फोटोशॉप चलते हैं और इसके स्क्रीन कलर को चेंज करना चाहते हैं और ब्लैक कलर को आप ब्राइट कलर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप Shift + F2 प्रेस करें. आप जितनी बार F2 प्रेस करते जायेंगे आपके फोटोशॉप स्क्रीन का कलर ब्राइट होते जायेगा और अगर आप चाहते हैं की फिर से ब्लैक हो जाये तो Shift + F1 प्रेस करते जाएँ आपका फोटोशॉप स्क्रीन का कलर ब्लैक होते जायेगा.
आपको बता दें की फोटोशॉप की होम स्क्रीन के लिए चार कलर सीट दिए गए हैं आप जो चाहते कलर स्क्रीन के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं.
Tricks No. 2 आपके पास वाइट बैकग्राउंड के साथ एक फोटो है और आप एक क्लिक में इस फोटो का बैकग्राउंड चेंज करना चाहते हैं तो आप ऊपर Edit मेनू में क्लिक करें आपको Sky Repalacement का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें.
थोड़ी देर प्रोसेसिंग होगी और पलक झपकते ही आपके फोटो का बैकग्राउंड चेंज हो जायेगा.
आपको वहां काफी सारे स्काई इमेज दिए हुए है उनमें से किसी को भी आप फोटो के बैकग्राउंड में लगा सकते हैं
Tricks No. 3 आपके पास तीन चार लोगों की एक साथ फोट है और आप चाहते हैं की किसी एक व्यक्ति को उसके जगह से हटाकर दूसरी जगह पर लगाना चाहते हैं और साथ ही ये करने पर बैकग्राउंड भी सेम आये और ख़राब भी न हो तो इसके लिए आप Content Aware टूल को क्लिक करें अब इसे उस फोटो को सेलेक्ट करने बारीक सिलेक्शन करने की जरुरत नहीं है. अब ऊपर टूल बार में Move सेलेक्ट रहने दें और उस इमेज को माउस से ड्रैग करके ले जाएँ जहाँ आप इस इमेज को लगाना चाहते हैं लगा दें. अब आप ऊपर एक टिक का निशान दिखेगा उसको क्लिक करके हटा दें. थोड़ी देर बाद आपको इमेज पूरी तरह से सेट हो जायेगा और जहाँ पर पहले ये इमेज था वहां से भी हट जायेगा और बैकग्राउंड भी जस का तस रहेगा.
Tricks No. 4 अब आपको ब्रश टूल के बारे में एक मजेदार ट्रिक्स बता रहे है आप्तौर पर ब्रश टूल का इस्तेमाल किया जाता है कुछ भी चीज को बनने के लिए या पेंट करने के लिए आप ब्रश टूल के द्वारा आकर्षक डिजाईन भी बना सकते हैं. इसके लिए आप ब्रश टूल को सेलेक्ट करें ऊपर आपको एक butterfly जैसा आइकॉन देखेगा उसपर क्लिक करें. अब आप Dual Axis पर क्लिक करें.
आपके पेज पर एक फ्रेम बना जायेगा उसको पूरी तरह से पेज पर खीच कर सेट कर लें, अब आप कोई भी ब्रश टूल ले और बिलकुल बीच से डिजाईन बनाना शुरू करें.
Tricks No. 5 कोई फोटो है और उसका आप क्लोन बना चाहते हैं तो stamp टूल का इस्तेमाल करते हैं. और Alt के करके दुसरे जगह पर माउस को ड्रैग करेंगे तो क्लोन बनाना शुरू हो जायेगा.
- WhatsApp Chat Hide Kaise Kare
- Whatsapp पर कौन कब ऑनलाइन आया कैसे पता करे
- How to Delete WhatsApp Account Permanently
- Stylish Name For FB
- Attractive Whatsapp DP
- Paytm Ka Atm