तीन ऐसे स्टॉक्स जिन्हें बेचने की गलती न करें – भविष्य में है जबरदस्त ग्रोथ पोटेंशियल!

3 best stocks to buy now | best stock for long-term investment | stock market for beginners

तीन ऐसे स्टॉक्स जिन्हें बेचने की गलती न करें - भविष्य में है जबरदस्त ग्रोथ पोटेंशियल!

तीन ऐसे स्टॉक जिन्हें शायद ही कोई बेचने की कोशिश करेगा और जो बेचने की सोच रहे हैं उन्हें इनको फिर से एनालाइज करना चाहिए, क्योंकि जहा से स्टॉक एक साइड सेफ है। मगर इनमें ग्रोथ का आगे भी बहुत ही ज्यादा पोटेंशिअल है।

हर 3 साल में पैसा डबल का पॉवर है इसमें!

इस लिस्ट में हमारा थर्ड स्टॉक है एशियन पैंट, इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स का पैसा लगभग हर 3 साल में डबल कर देता है और जैसे जैसे स्टैन्डर्ड ऑफ लिविंग इन्क्रीज़ होगा, इसकी प्रॉडक्ट की उतनी ही डिमांड बढ़ेगी तो इस स्टॉक को बेचने का तो आप बिलकुल भी मत सोचिए.

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में मजबूत दिखता है ये

और सेकंड स्टॉक है डिमार्ट, डिमार्ट में ऑनलाइन स्टोर्स में भी जबरदस्त पोटेंशिअल है और ऑफलाइन का तो इसका भी आप जानते ही हैं। तो इस स्टॉक को भी गलती से मत बेचना.

एआई, सेमीकंडक्टर और ईवी का फ्यूचर!

और हमारे फर्स्ट स्टॉक में तो अभी अभी जबरदस्त फॉल आया हुआ है। क्योंकि हमारे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स को बहुत ही अच्छा मौका है और ये स्टॉक फ्यूचर के तीन सेक्टर में जबरदस्त वर्क कर रहा है। वो तीन सेक्टर है आर्टिफीसियल इन्टेलिजेन्स सेमीकंडक्टर एंड इवि व्हीकल्स और ये यूनिक स्टॉक है टाटा ऐलेक्सी।

⚠️ डिस्क्लेमर:
यह लेख केवल सिखाने के उद्देश्य से बनाया गया है। hintwebs.com कतई इन शेयर को खरीदने की सलाह नहीं देता है। निवेश के फैसले लेने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें।

Amitesh Raj

नमस्कार दोस्तों, मैं Mr. Amitesh Bedia, Hintwebs वेबसाइट का ओनर और ऑथर भी हूँ, मुझे किसी भी तरह की जानकारी साझा करना बहुत अच्छा लगता है, चाहे वो टेक्नोलॉजी से जुड़ी हो या नॉलेज की बातें या फिर इन्टरनेट से जुड़ी कोई बात हो सिखने और दूसरों को इसे जुड़ी समस्याओं को दूर करना ही मेरा लक्ष्य है.