जब भी यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इन्स्टाग्राम पर हजार (1000) लाइक सब्सक्राइबर्स या फिर कमेंट किये जाते हैं, तब वहाँ पर 1000 लिखने के बजाय इसको 1k रूप में दर्शाया जाता है.
1K Means in Hindi
और आपको बता दें की 1k का मतलब 1000 को ही तकनिकी रूप में लिखा जाता है.
1k का मतलब क्या होता है?
आप जहाँ पर भी 1k लिखा हुआ देखते हैं, उसका सीधा मतलब है वहाँ पर 1000 को दर्शाया गया हैं यानि 1k means 1000 होता है, इसी तरह से नीचे कुछ और संख्याएं दी गयी है उन्हें भी जान लें.
1K का मतलब 1000 है
5k का मतलब होता है 5,000
7.5k का मतलब है 7,500
10K का मतलब होता है 10,000
15k का मतलब होता है 15,000
K और M Means in Hndi
किसी भी संख्या के पीछे ‘K’ या ‘M’ का क्या अर्थ है, आपको हर सोशल मिडिया प्लेटफार्म में संख्याओं को दर्शाने के लिए K और M का प्रयोग किया जाता है.
यहाँ पर 1k का प्रयोग 1000 को दर्शाने के लिए किया जाता है और वहीं पर M का प्रयोग लाख को दर्शाने के लिए प्रयोग होता है.
यदि आप Facebook, Instagram, Youtube का प्रयोग करते हैं तो वहाँ पर आप K और M देख सकते हैं, उदहारण के लिए 1.2k, 3.2k, 2m तो आपने उपर बताये गए नियम के अनुसार जान गए होंगे की इनका क्या मतलब है.
1k और 1M का क्या अर्थ है
हर सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर आपको इस तरह की संख्याएं जरुर लिखी हुए मिलेंगी जैसे हमने ऊपर बताया की इसको शोर्ट में लिखने का एक तरीका है.
क्योंकि किसी भी बड़ी संख्या को लिखना बहुत ही कठिन काम हैं तो उसको शोर्ट करने ले लिए ये पद्धति अपनाई गयी है.
जिसे सोशल मिडिया पर उसको दर्शाने में आसानी होती है जैसे 1000 को 1k जाता है और 1000000 यानि दस लाख को 1M लिखा जाता है.
आपने देखा बड़ी संख्याओं को ऐसे लिखने पर कितना अजीब लगेगा और वहीं पर शोर्ट में 1k या 1M लिखा रहने पर दिखने में भी अच्छा लगेगा और पढने में भी आसानी होगी.
1k और 1M की शुरुआत कैसे हुई?
यदि आप केवल K लिखते हैं तो इसके कई सारे मतलब निकलते हैं जैसे केमिस्ट्री की बात करें तो K का अर्थ पोटैशियम (Potassium) होता है, ऐसे फिजिक्स की बात करें तो K का मतलब केल्विन (Kelvin) होगा है.
- Fraction Meaning in Hindi
- Yet Meaning in Hindi
- Hosting meaning in Hindi
- 1 मीटर में कितने फूट होते हैं
- Occupation Meaning in Hindi
मगर यहाँ पर जिस K की चर्चा चल रही है उसका सीधा कनेक्शन mathemetics से है और आपको बता दें की K means होता Kilogram जैसा की आपको पता है की 1 किलोग्राम में 1000 यूनिट होते हैं.
इसी तरह से 1k means हुआ 1 kilogaram इसी तरह से 1000 यूनिट यानि 1k = 1000, 2k = 2000, 1.5k = 1500 होता है.
1m का मतलब सीधा सा है जिस तरह से हम कोई भी इंग्लिश शब्द का शॉट फॉर्म बनाते हैं जैसे Personal Identification Number का शोर्ट फॉर्म है PIN उसी तरह से Automated Teller Machine का शोर्ट फॉर्म है ATM होता है.
ठीक इसी प्रकार से 1M में M का मतलब है Million मिलियन जैसा की आपको पता है की मिलियन एक यूनिट है जिसका मतलब होता है दस लाख (1000000).
प्रिय मित्रों, इस पोस्ट में आप 1k और 1m का अर्थ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की, अब आप किसी भी सोशल मिडिया प्लेटफार्म का यूज़ करेंगे तो आपको इनके बारे में समझने में दिक्कत नहीं होगी. हमें उम्मीद है यहाँ पर आपको सही जानकारी मिली होगी. धन्यवाद!