11 Types of Indian Railway Horn Meaning in Hindi: हम में से ज्यादातर लोग भारतीय रेल का हॉर्न अक्सर ही सुनते रहते हैं. जब ट्रेन रूकती है या ट्रेन स्टेशन से गुजरती है तो ट्रेन का हॉर्न बजता है. जब कभी हम रेल में सफ़र करते हैं तो इस दौरान हमें ट्रेन का हॉर्न सुनाई देता है.

लेकिन क्या आप जानते हैं ट्रेन के हॉर्न कितने प्रकार के होते हैं और इन हॉर्न का वास्तव में क्या मतलब होता है. आपको बता दें की ट्रेनों की दुनिया बहुत ही रोचक है जितनी रोचक ट्रेनों की दुनिया है उसी तरह से ओर भी रोचक ट्रेनों के हॉर्न भी हैं.
हम कभी भी ट्रेन के हॉर्न के बारे में नहीं सोचते हैं. हमेशा से ये हॉर्न अलग-अलग तरह से बजाये जाते हैं और इनके मतलब भी अलग-अलग हैं.
आपको बता दें की ट्रेन के हॉर्न को 11 अलग-अलग तरीकों से बजाया जाता है. काफी सारे लोग होंगे जिनको ये 11 तरह के रेलवे हॉर्न के बारे में नहीं पता होगा.
इस पोस्ट में हम आपको इन ग्यारह तरह के अलग-अलग तरीकों से बजाये जाने वाले ट्रेन के हॉर्न का मतलब बताएँगे. तो आइए जानें हॉर्न के प्रकार और उस ध्वनि से जुड़ी सारी जानकारी.
1. एक छोटा हॉर्न
यदि लोकोपायलट यानि ट्रेन ड्राईवर एक छोटा हॉर्न बजाता है, तो इसका मतलब है कि ट्रेन धुलाई और सफाई के लिए यार्ड में जाने के लिए तैयार है. इसके बाद वह फिर यात्रियों को लेकर अगली यात्रा के लिए रवाना होंगी.
2. दो छोटे हॉर्न
ये हॉर्न तब बजाया जाता है जब ट्रेन यात्रा के लिए तैयार होती है. इस हॉर्न के द्वारा ट्रेन ड्राइवर गार्ड को सन्देश देता है की ट्रेन यात्रा के लिए बिलकुल तैयार है, साथ ही आगे बढ़ने का संकेत दिया जाता है.
3. तीन छोटे हॉर्न
ट्रेन का लोकोमोटिव पायलट यानि ट्रेन ड्राईवर आपात स्थिति में तीन छोटे हॉर्न बजाता है. इसका मतलब है कि चालक ने ट्रेन के इंजन से अपना नियंत्रण खो दिया है. इस हॉर्न के माध्यम से गार्डों को संकेत देगा कि वे वैक्यूम ब्रेक को तुरंत खींच लें और ट्रेन को रोक दें.
4. चार छोटे हॉर्न
ट्रेन में तकनीकी खराबी के दौरान चार छोटे हॉर्न बजाए जाते हैं. यदि चलती ट्रेन रुक जाती है और चालक चार बार छोटा हॉर्न बजाता है, तो वह गार्ड को चेतावनी दे रहा है कि ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकती क्योंकि इंजन खराब हो गया है और इस समय आगे सफर नहीं कर सकती है.
5. एक लंबा और एक छोटा हॉर्न
ट्रेन के चलने या जाने से पहले, लोकोमोटिव पायलट ब्रेक पाइप सिस्टम की जांच करने के लिए एक लंबे और छोटे हॉर्न के साथ गार्ड को निर्देश देता है. गार्ड यह सन्देश मिलते ही ब्रेक पाइप सिस्टम की जाँच करता है वो ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं.
6. दो छोटे और एक लंबा हॉर्न
यह हॉर्न ड्राइवर गार्ड को इंजन को नियंत्रित करने का निर्देश देता है. यह हॉर्न तभी बजता है जब कोई ट्रेन की इमरजेंसी चेन खींचता है या गार्ड वैक्यूम ब्रेक लगाता है.
7. देर तक बजने वाला लंबा हॉर्न
अगर यह हॉर्न किसी भी स्टेशन पर सुनाई देता है, तो इसका मतलब है कि ट्रेन उस स्टेशन पर नहीं रुकेगी. ट्रेन स्टेशन नॉनस्टॉप पार करेगा.
8. दो लंबे और दो छोटे हॉर्न
दो लंबे और दो छोटे हॉर्न बजाकर मोटरमैन गार्ड को इंजन पर नियंत्रण करने का निर्देश देता है.
9. दो बार रुक-रुक कर हॉर्न
यदि चालक दो बार रुक-रुक कर हॉर्न बजाता है, यानि ट्रेन स्टेशन के पास क्रॉसिंग को पार कर रही. इस हॉर्न से लोको पायलट ट्रैक के आसपास के लोगों को ट्रेन के आने की सूचना देता है और रेलवे लाइन से दूर हटने को कहता है.
10. दो लंबे और एक छोटा हॉर्न
सफर के दौरान अगर आपको यह हॉर्न सुनाई दे तो समझ लें कि ट्रेन की पटरी बदल रही है.
11. छह बार छोटे हॉर्न
जब ट्रेन का सह-पायलट छह बार छोटा हॉर्न बजाता है, तो यह इंगित करता है कि ट्रेन संकट में है. इसके साथ वह नजदीकी स्टेशन से मदद मांगता है.
विभिन्न प्रकार की स्थितियों में ट्रेन के हॉर्न का इस्तेमाल किया जाता हैं जैसा की आपने ऊपर पढ़ा सभी प्रकार के हॉर्न की एक अलग बिशेषता है. और हॉर्न का प्रयोग एक सन्देश भेजने के लिए किया जाता है. हमें उम्मीद है की आपको या पोस्ट काफी ज्यादा ज्ञानवर्धक लगा होगा.
Railway Reservation Form Kaise Bhare?
How to Transfer IRCTC Train Ticket to Someone Else
Ticket Cancellation Charges IRCTC
How to Delete IRCTC Account पूरी जानकारी
11 Types of Indian Railway Horn Meaning in Hindi
Ticket Cancellation Charges IRCTC
IRCTC Agent Registration Hindi