1 डिसमिल में कितने वर्ग फुट होते है? 1 Dismil Mein Kitne Varg Foot Hote Hain

1 डिसमिल में कितने वर्ग फुट होता है? 1 Dismil Mein Kitne Varg Foot Hote hai? 1 डिसमिल में कितने वर्ग फुट, 1 डिसमिल में कितना वर्ग फ़ीट होता है ?

1 Dismil Mein Kitne Varg Foot Hote hai

1 डिसमिल में कितने वर्ग फुट: आपको पता ही होगा की किसी चीज या जमीन को मापने के लिए अपने तरीकों और इकाइयों का प्रयोग किया जाता है. हमारा देश विभिन्न प्रकार के रहन सहन और जगह के अनुसार विभिन्न तरह के काम करके के तरीके अपनाए गए हैं इसी कड़ी में जमीं को मापने और अन्य वस्तुओं को मापने के लिए तरह-तरह की मापने की इकाई प्रचलन में गयी है.

हमारे देश में प्राचीन काल से प्रचलित मापने की इकाईयों के नाम निम्न लिखित हैं किसी भी चीज को मापने के लिए हम मीटर, इंच, सेंटीमीटर, फीट, एकड़, डिसमिल, आदि का इस्तेमाल करते हैं. इस पोस्ट में हम जमीन या क्षेत्रफल मापने की इकाई डिसमिल और वर्ग फीट के बारे में जानेगे साथ ही 1 डिसमिल में कितने वर्ग फुट होता है ये भी जानेगे.

1 डिसमिल में कितने वर्ग फुट होते हैं? 1 Dismil Mein Kitne Varg Foot Hote hain

नियमानुसार विशेषज्ञों द्वारा माना गया है उसी को हम मानते हुए हमें पता हैं की

1 एकड़ में 44 x 110 वर्ग यार्ड होता है
1 एकड़ में 44 x 110 x 9 वर्ग फीट क्योंकि 1 वर्ग यार्ड में 9 वर्ग फीट होता है.
1 एकड़ में 43, 560 वर्ग फीट होते हैं
1 डेसमिल में 1/100 एकड़ होते हैं
1 डिसमिल में 43,560 x 1/100 वर्ग फ़ीट होता है
और इसी तरह से 1 डिसमिल = 435.60 वर्ग फ़ीट
अतः इस तरह से यह पता हो गया की 1 डिसमिल में 435.60 वर्ग फ़ीट होते हैं.

डिसमिल क्या होता है?

डिसमिल जमीन को मापने की एक इकाई है जिसका इस्तेमाल करके अमीन किसी भी जमीन की माप को निकालते हैं.